Pakistan Launch Fatah-II Rocket System: पाकिस्तान ने बुधवार (27 दिसंबर) को स्वदेशी रॉकेट सिस्टम फतह-2 का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया. पाकिस्तानी सेना की Inter-Services Public Relations (ISPR) विंग ने ये जानकारी दी. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा, ‘‘यह रॉकेट सिस्टम 400 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी टारगेट को उच्च सटीकता के साथ भेदने में सक्षम है.’’
इस सफल लॉन्च से पाकिस्तान ने भारत के सामने चुनौती पेश करने की कोशिश की है. हालांकि, भारत की मौजूदा सैन्य ताकत के सामने पाकिस्तान की सैन्य ताकत कमजोर है. इसका सबूत इस बात से मिलता है कि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच चार युद्ध हुए है, जिनमें हर बार भारत जीता है.
पाकिस्तानी सेना की Inter-Services Public Relations (ISPR) ने कहा कि रॉकेट लॉन्च के समय सेना के तीनों खेमों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे. फतह-2 के सफल लॉन्चिंग के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष संयुक्त प्रमुख और सेना प्रमुख ने भाग लेने वाले सैनिकों को बधाई दी. पाकिस्तान ने अक्टूबर के अंत में बैलिस्टिक मिसाइल हथियार प्रणाली अबाबील के उड़ान परीक्षण के एक सप्ताह बाद गौरी वेपन सिस्टम को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. अगस्त 2021 में, पाकिस्तान ने स्वदेशी फतह-1 रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया था.
भारत के लिए चिंता की बात
जानकारों की मानें तो फतह-2 रॉकेट सिस्टम को बनाने में चीन ने पाकिस्तान की मदद की होगी. इसमें लगे रॉकेट गाइडेड अपने लक्ष्य को सटीकता के साथ भेदने में सक्षम हैं. फिलहाल मिसाइल की गाइडेड तकनीक काफी कम देशों के पास मौजूद है. ऐसे में पाकिस्तान के पास ऐसी तकनीक का आना भारत के लिए चिंता की बात है.