Suicide Attack in Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार (13 मार्च, 2025) को दावा किया कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के पास आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 10 आतंकवादियों को मार गिराया है. यह जानकारी जियो न्यूज ने दी. 


पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के अनुसार, आतंकियों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की. इसी दौरान, एक आत्मघाती हमलावर ने फ्रंटियर कोर कैंप के पास एक वाहन में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.


गृह मंत्री का बयान
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस घटना के बाद कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.


बलूच लिबरेशन आर्मी का हमला
यह आत्मघाती हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकियों द्वारा मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर किए गए हमले के कुछ दिनों बाद हुआ. गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों में हुए इस हमले में 440 यात्री सवार थे.


2024 में पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में पाकिस्तान में आतंकवाद से संबंधित मौतों में 45% की वृद्धि हुई है. 2023 में यह संख्या 748 थी, जो 2024 में बढ़कर 1,081 हो गई, जिससे पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया. 2024 में टीटीपी से जुड़े हमलों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर रही. इस दौरान समूह की ओर से की गई हत्याएं 2011 के बाद से सबसे अधिक थीं. अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं और मौतों के 96% से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार रहे.


बन्नू सैन्य छावनी पर हमला 
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के बन्नू में 6 मार्च, 2025 को मुख्य छावनी की चारदीवारी के पास दो विस्फोटकों से भरे वाहनों के टकराने से नौ लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हुए. इस दौरान सेना के जवानों ने कम से कम छह आतंकवादियों को मार गिराया.



यह भी पढ़ें:- Hindi Controversy: हिंदी से ऐसी नफरत कि स्टालिन ने '₹' ही बदल डाला, जानें तमिल में क्या लिखा