इमरान खान को SC से लगा झटका तो क्या बोले बिलावल भुट्टो और मरियम नवाज, जानिए
Pakistan Political Crisis: पीएम इमरान को 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर पहले सत्र में वोटिंग का सामना करना होगा.
![इमरान खान को SC से लगा झटका तो क्या बोले बिलावल भुट्टो और मरियम नवाज, जानिए Pakistan supreme court verdict on Imran khan first reaction of opposition Leader इमरान खान को SC से लगा झटका तो क्या बोले बिलावल भुट्टो और मरियम नवाज, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/f4301547e7cf28f2a14892deb5c83181_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को गैर संवैधानिक करार दिया है. पीएम इमरान को 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर पहले सत्र में वोटिंग का सामना करना होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया, "लोकतंत्र सबसे अच्छा बदला है! जिया भुट्टो! जिया अवाम! पाकिस्तान जिंदाबाद."
Democracy is the best revenge!
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) April 7, 2022
Jiya Bhutto!
Jiya Awam!
Pakistan Zindabad.
पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट किया, "अल्लाह का शुक्र, देश को संविधान की सर्वोच्चता पर बधाई. संविधान का उल्लंघन करने वालों का काम हमेशा के लिए होता है. अल्लाह पाकिस्तान को हमेशा चमकाए रखें. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इंशाअल्लाह!"
شکر الحمدُ للّٰہ ربّ العالمین 🙏🏼
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) April 7, 2022
قوم کو آئین کی سر بلندی بہت بہت مبارک۔ آئین توڑنے والوں کا کام ہمیشہ کے لیے تمام ہوا۔ اللّہ پاکستان کو چمکتا دمکتا رکھے۔
وزیرِ اعظم شہباز شریف انشاءاللّہ! 🇵🇰
वहीं, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इमरान खान ने कहा था कि जो भी फैसला आएगा वो मंजूर होगा. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले से पहले चुनाव आयोग की टीम को भी बुलाया था. सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयुक्त की टीम ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जल्द चुनाव कराना संभव नहीं हैं. वहीं, इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने कहा था कि कुछ भी हो आखिर में चुनाव ही होना है. फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, सुप्रीम कोर्ट के बाहर लोगों की एक झड़प की बात भी सामने आई.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)