इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सोमवार को तहमीना जांजुआ को विदेश सचिव नियुक्त किया. तहमीना देश में यह शीर्ष राजनयिक पद संभालने वाली पहली महिला हैं. वह निवर्तमान विदेश सचिव एजाज चौधरी की जगह लेंगी. एजाज चौधरी को वाशिंगटन में पाकिस्तान के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही थीं कि विदेश सचिव के पद के लिए भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित को तवज्जो दी जा रही है. लेकिन तहमीना की नियुक्ति के बाद इन कयासों पर विराम लग गया है.


तहमीना जांजुआ अभी जेनेवा में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि औऱ राजदूत हैं. पाकिस्तान के विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि वह 2017 के मार्च के पहले सप्ताह में यह पदभार संभाल लेंगी.  वह पाकिस्तान की 29वीं विदेश सचिव होंगी.


 तहमीना जांजुआ को 32 साल का राजनयिक अनुभव है.  वह साल 2011 में पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता रही हैं. जांजुआ ने दिसंबर 2011 से अक्टूबर 2015 तक इटली में पाकिस्तान की राजदूत रही हैं.जांजुआ ने कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय, इस्लामाबाद और कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से मास्टर डिग्री ली है.