Pakistan Terrerist Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान के शेरानी जिले में एक चेकपोस्ट पर अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार (2 जुलाई) को हमला कर दिया, जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. पाकिस्तान के जियो न्यूज ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमलावरों ने चेकपोस्ट पर अंधाधुंध फायरिंग कर चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जवाबी फायरिंग में एक हमलावर मारा गया. साथ ही घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदुस बिजेंजो ने इस हमले की निंदा की है.
सीएम ने की घटना की निंदा
आतंकी हमले के बाद सीएम ने कहा कि आतंकवादी कायरतापूर्ण कृत्यों से सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं गिरा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बलों का बलिदान देश के लिए एक मिसाल है. बिजेंजो ने कहा कि सुरक्षा बल दृढ़ निश्चय और साहस के साथ देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं.
शनिवार को भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को, स्मार्ट पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स क्वेटा पर एक हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया था, तब हमलावर ने स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका और मौके से भाग गया था.
पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़े हैं
बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमलों की बाढ़ आ गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की संख्या 2021 की तुलना में पिछले साल 27 प्रतिशत बढ़ गई है. 2022 में 262 आतंकवादी हमलों में कम से कम 419 लोग मारे गए, जबकि 734 घायल हुए.
ये भी पढ़ें: France Riots: चीनी टूरिस्टों पर हुए हमले के बाद फ्रांस पर भड़का चीन, अपने नागरिकों से की खास अपील