Khyber Pakhtunkhwa Attack: पाकिस्तान में लगातार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच घमासान हो रहा है, जिसमें बेगुनाह लोग भी जानें गवां रहे हैं. इसी सिलसिले में पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक खुफिया सूचना के आधार पर आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया. हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में फंसे दो बच्चों की भी जान चली गई.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले के जंगारा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया मिली थी. इसी के आधार पर पाक के सुरक्षाबलों ने एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बच्चों की मौत के साथ दो जवान भी घायल हो गए.
हथियार और गोला-बारूद बरामद
मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पाक की शहबाज शरीफ सरकार ने आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है.
14 मार्च को कराची में हमला
इससे पहले 14 मार्च को पाकिस्तान के कराची में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं 8 मार्च को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक अभियान में छह आतंकवादियों को मार गिराया था.
पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा था कि सुरक्षाबलों ने प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल क्षेत्र में एक खुफिया-आधारित अभियान चलाया था. आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे.
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ पिछले तीन महीनों के दौरान 6,921 अभियान चलाया है. इन अभियानों में 150 से भी ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है गया है, जबकि 1,007 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.