Pakistan: आतंकियों को संरक्षण देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ है. सोमवार को ये धमाका क्वेटा के कंधारी बाजार में हुआ है. आतंकियों ने एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, जहां धमाका हुआ है वहां बाजार में काफी भीड़ थी और खरीदारी करने वालों का काफी हुजूम था. ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस ने चारों ओर से बाजार को घेरे में ले लिया है.
क्वेटा अस्पताल के एक प्रवक्ता वसीम बेग ने मीडिया को बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए 15 घायल मरीजों को भर्ती किया गया है. जबकि चार की मौके पर ही मौत हो गई है. घायलों को लेकर उन्होंने बताया कि कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
पुलिस की गाड़ी पर हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक के वाहन पर हुआ, जिसे कंधारी बाजार में खड़ा किया गया था. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि वाहन के पीछे खड़ी एक मोटरसाइकिल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया गया था. अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
इस ब्लास्ट के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सड़कों पर मलबा फैला हुआ है. अफरातफरी का माहौल है. लोग दहशत में भाग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Unemployment In Pakistan: डॉक्टर और इंजीनियर भी बेरोजगार, जानें पाकिस्तान में है कितना बुरा हाल