Pakistan Terrorism: 'आतंक' की फैक्ट्री चलाने की वजह से दुनियाभर में बदनाम पाकिस्तान (Pakistan) अब अपने यहां आतंकवादियों का 'सफाया' करने की तैयारी में है. इसके लिए वहां की सेना ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ लॉन्च करने वाली है, शहबाज हुकूमत की बैठक में इसका फैसला किया जा चुका है.


गौरतलब हो कि आतंकियों से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ भारत में चलाया गया था. भारत सरकार के आदेश पर हमारे यहां की सेना, खुफिया एजेंसियों और पुलिस-बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा था, जिसके चलते कश्मीर घाटी में आतंकियों में कोहराम मच गया था. बहुत से आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए थे, और कई को जिंदा पकड़ लिया गया था. फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू कर आतंकियों का सफाया किया था.




पाकिस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की 41वीं बैठक में बड़ा फैसला


अब पाकिस्तान भी उसी राह पर है. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, शहबाज हुकूमत ने 7 अप्रैल को मुल्क में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट लॉन्च करने की घोषणा की है. उस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की 41वीं बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की. उस बैठक में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल असीम मुनीर, जनरल शमशाद मिर्जा, केंद्रीय रक्षा और वित्त मंत्री समेत पाकिस्तान के टॉप सिविल और मिलिट्री अधिकारी शामिल हुए थे. 




दहशतगर्दी से पुलिस और आवाम खौफ में थी, सेना पर भी हो रहे थे हमले


पाक पीएम शहबाज की अगुवाई में हुई बैठक में सेना का कहा गया कि जो भी आतंकवादी संगठन मुल्क को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें जड़ से खत्म करना है. बताते चलें​​ कि बीते 3 महीनों में पाकिस्तान के कई शहरों में आतंकी हमले हुए हैं. उन हमलों में 127 पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई. करोड़ों की प्रॉपर्टी को भी नुकसान हुआ. अवाम दहशत में रही. आए रोज लोग कहीं न कहीं दहशतगर्दों द्वारा निशाना बनाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी साइबर क्राइम वेबसाइट सीज, जो एक डॉलर से कम खर्चे में देती थी बुरे कामों को अंजाम