Pakistan Terrorist Attack: लोगों से भरी बस पर आतंकियों ने चलाईं अंधाधुंध गोलियां, 10 लोगों की मौत, 25 घायल
Pakistan Terrorist: पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले पर अंतरिम प्रधानमंत्री ने निंदा की. उन्होंने कहा कि राज्य विरोधी तत्वों को गिलगित बाल्टिस्तान की शांति को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Pakistan Terrorist Attack In Gilgit Baltistan: पाकिस्तान (Pakistan) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र (Gilgit Baltistan) में काराकोरम हाईवे पर आतंकियों ने एक यात्री बस पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डायमेर के डिप्टी कमिश्नर आरिफ अहमद ने कहा कि घटना शनिवार शाम 6:30 बजे चिलास के हुदुर इलाके में हुई, जब आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई.
पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि हमले में मारे गए अधिकांश यात्री देश भर से थे, जिनमें कोहिस्तान, पेशावर, ग़िज़र, चिलास, राउंडु, स्कर्दू, मनसेहरा, स्वाबी और सिंध के एक या दो लोग शामिल थे. डायमेर के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों में दो सैनिक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट का एक सदस्य भी घायल हो गया है.
घटनास्थल की कि गई घेरबंदी
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार डायमर के पुलिस अधीक्षक सरदार शहरयार ने कहा कि घटनास्थल पर सबसे पहले काराकोरम हाईवे (KKH) पुलिसकर्मी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने शवों और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
SP ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद अन्य वाहनों को काफिले के रूप में वहां से ले जाया गया. उन्होंने आगे कहा कि जिस जगह पर हमला हुआ था, वहां सबूत इकट्ठा करने के लिए घेराबंदी कर दी गई है. घायल लोगों को क्षेत्रीय मुख्यालय अस्पताल चिलास में भर्ती कराया गया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली जिम्मेदारी
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और गोलीबारी का मकसद पता नहीं चल पाया है. मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना की निंदा की और यात्री बस पर हुए हमले को आतंकवाद की कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया. उन्होंने घटना की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की घोषणा की. इससे पहले साल 2013 में कुछ आतंकवादियों ने गिलगित बाल्टिस्तान में पर्वतारोहियों के एक कैंप पर हमला किया था. उस हमले में 9 विदेशी लोगों की मौत हो गई थी.
पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने की निंदा
पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री, अनवर-उल-हक काकर ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि राज्य विरोधी तत्वों को गिलगित बाल्टिस्तान की शांति को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हम आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.