Pakistan Terrorist Attack: आतंकवादियों को पनाह देना अब पाकिस्तान को ही भारी पड़ रहा है. अब पाकिस्तान में आतंकियों का खतरा हर कदम पर मंडराया करता है. कौन सा आतंकी संगठन यहां कब किसको निशाना बना ले यह पता नहीं चलता है. रविवार (5 फरवरी) को पड़ोसी मुल्क एक बार फिर धमाके से दहल गया. बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए.
इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है. धमाका क्वेटा शहर के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम के काफी पास हुआ. धमाके के वक्त स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का प्रदर्शनी मैच चल रहा था और पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर स्टेडियम में मौजूद थे.
बाल-बाल बचे कई खिलाड़ी
इस हमले में पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी समेत कई खिलाड़ी बाल-बाल बचे. हालांकि, इस धमाके में किसी भी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं लगी. स्टेडियम के पास धमाका होते ही मैच को तुरंत रोका गया और खिलाड़ियों को तुरंत ड्रेसिंग रूम ले जाया गया. हालांकि बाद में मैच को फिर से शुरू कराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जैसे ही धमाका हुआ ऐहतियात के तौर पर मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों को कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. बाद में मैच बहाल हो गया."
विस्फोट का वीडियो वायरल
बलूचिस्तान पोस्ट ने इस आतंकी हमले का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद इलाके में धुआं-धुआं भरा नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "क्वेटा के बेहद सुरक्षित इलाके में पुलिस मुख्यालय और क्वेटा छावनी के प्रवेश द्वार के पास एक बम विस्फोट. कई लोगों के घायल होने की खबर है." विस्फोट के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
TTP ने ली घटना की जिम्मेदारी
एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, "बचाव कार्य पूरा कर लिया गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है." वहीं, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकी संगठन ने हमले के बाद एक बयान जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली. टीटीपी ने अपने बयान में कहा गया है कि सुरक्षा अधिकारियों को इस धमाके में निशाना बनाया गया था. धमाके के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है.
ये भी पढ़ें-Kashmir Solidarity Day: कश्मीर एकजुटता दिवस मनाने पर शहबाज जमकर हुए ट्रोल, लोगों ने पूछा- आटा मिला क्या?