भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी तनातनी के बीच क्या पाकिस्तान भी युद्ध की तैयार कर रहा है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि चीनी वायुसेना के साथ शाहीन-9 युद्धाभ्यास 20 दिनों तक करने के बाद अब उसने फतह-1 गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम का परीक्षण किया है. पाकिस्तानी सेना का मीडिया विंग देखने वाले आईएसपीआर ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है.
इस वीडियो के जरिए यह दावा किया गया है कि इस रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता 140 किलोमीटर दूरी तक है. हालांकि, पाकिस्तान ने इसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है कि इस रॉकेट को परीक्षण कब और कहां पर किया गया है. 15 सेकेंड के इस वीडियो के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस रॉकेट सिस्टम को बनाने में पाकिस्तान की चीन ने मदद की होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले चीनी राष्ट्रपति ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने और अपनी कौशलता बढ़ाने को कहा था. राष्ट्रति शी जिनपिंग ने कहा था कि चीनी सेना को ऐसी तैयारी करना चाहिए कि वह सेकेंड में एक्शन के लिए तैयार रहे. इसके बाद ग्लोबल टाइम्स की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था. इस वीडियो में तिब्बत के नजदीक चीनी सेना बमबारी कर युद्धाभ्यास करते हुए नजर आए थे.
भारत से पूर्वी लद्दाख में जारी तनातनी के बीच लगातार टू-फ्रंट वॉर की आशंका जताई जा रही है. रक्षा मामलों के जानकारों की तरफ से लगातार यह कहा जाता रहा है कि अगर लड़ाई होती हो तो भारत को टू-फ्रंट वॉर का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चीनी सेना को आदेश, ऐसी तैयारी करें कि 'सेकेंड में हो एक्शन'