TikTok Star Hareem Shah On FIA: पाकिस्तान की मशहूर टिक टॉक स्टार हरीम शाह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार टिकटॉक स्टार हरीम अपने पति के बचाव करने को लेकर चर्चा में हैं. हरीम शाह (Hareem Shah) ने पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति को परेशान किया जा रहा है. झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इससे पहले भी टिकटॉक स्टार का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो नोटों की गड्डियों के साथ दिख रही थी. वीडियो में हरीम शाह ने दावा किया था कि उसने बड़ी मात्रा में कैश के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की थी. जिसके बाद से हरीम शाह के खिलाफ FIA ने जांच शुरू कर दी थी.


पति को झूठे केस में फंसा रही है FIA- हरीम शाह


पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह (Tik Tok Star Hareem Shah) का आरोप है कि जब देश की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (Federal Investigation Agency) मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकी तो वो मेरे पति के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रही है. मेरे पति बिलाल शाह के खिलाफ मनगढंत आरोप लगाए जा रहा है. उन पर कोई केस दर्ज नहीं होने के बावजूद उन्हें वसूली (Extortion) और ड्रग्स तस्करी (Drugs Smuggling) के मामले में आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है.
 
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो


पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार को देश की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है. पहले के वायरल वीडियो में हरीम शाह ने कहा था कि बड़ी रकम के साथ यात्रा करने वालों को बेहद ही सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बहुत आसानी से यहां आ गई. पाकिस्तान में कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होते हैं. शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू की गई थी. इससे जुड़े कई दस्तावेज जुटाए गए थे.


ये भी पढ़ें:


COVID-19 in Deer: अमेरिका में हिरन हुआ कोरोना के Omicron वेरिएंट से संक्रमित, इस वजह से खतरा और बढ़ा


Israeli Missiles: सीरिया ने कई इजराइली मिसाइलों को मार गिराया, राजधानी दमिश्क को टारगेट करने की योजना नाकाम