Pakistan's Economy in 2075: कमरतोड़ महंगाई और लाखों करोड़ों का कर्ज, आज के समय में पाकिस्तान की वो हालत है कि आर्थिक मदद के लिए उसे दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाने पड़ रहे हैं. इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान साल 2075 तक जापान, फ्रांस, जर्मनी और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. Goldman Sachs ने 'पाथ टू 2075' नाम से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया कि अगले 51 सालों में पाकिस्तान आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो जाएगा.


साल 1980 से 2022 तक के आंकड़ें देखें तो पाकिस्तान सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले टॉप 15 देशों में भी कहीं नजर नहीं आता है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में 2050 को लेकर भी अनुमान लगाया गया है कि 26 साल में वो 15 देश कौन से हैं जो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. इसमें भी पाकिस्तान का कहीं नाम नहीं है, लेकिन 2075 को लेकर अनुमान के आधार पर जो लिस्ट बनाई गई है उसमें पाकिस्तान छठे नंबर पर है.


2075 तक कहां होगी भारत की अर्थव्यवस्था?
'पाथ टू 2075' रिपोर्ट के अनुसार, 2075 तक चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, भारत दूसरे नंबर पर आ जाएगा, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका पहले नंबर से तीसरे पर आ जाएगा. चौथे नंबर पर इंडोनेशिया और पांचवें पर नाइजीरिया होगा. इसके बाद छठे नंबर पर पाकिस्तान को दिखाया गया है.


इंडोनेशिया होगा चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
रिपोर्ट के साथ कहा गया है कि इसे पूर्वानुमान के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि एक मार्गदर्शक के तौर पर देखना चाहिए कि विभिन्न देशों में वैश्विक गतिशीलता कैसे विकसित हो सकती है.  इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें 2050 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को लेकर अनुमान लगाया है. इन रिपोर्ट्स में भी चीन, भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया को लेकर यही भविष्यवाणी की गई है. ये आंकड़े पेश करते हुए रिपोर्ट्स में कहा गया कि विकसित देशों की तुलना में विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है.


कौन से फैक्टर करते हैं अर्थव्यवस्था को प्रभावित?
रिपोर्ट में कहा गया कि अल्पकालिक अनुमान बिजनेस साइकिल और कोरोना महामारी जैसी स्थितियों से प्रभावित होते हैं इसलिए एक्सपर्ट्स लॉन्ग-टर्म ट्रेंड्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन ये भी संकेत मिलते हैं कि जलवायु परिवर्तन जैसी चीजें महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करते हैं. यूएस नेशनल इंटेलीजेंस काउंसिल ने ऑक्सफोर्ड इकोमिक्स का हवाला देते हुए कहा कि 2040 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा और पाकिस्तान 23वें नंबर पर होगा.



यह भी पढ़ें:-
UAE Hindu Temple: UAE का शाही परिवार पहुंचा BAPS हिंदू मंदिर, पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची, उगला जहर