Pakistan Food Crisis: बाढ़ और खाद्य संकट झेल रहा पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर भारत (India) के साथ व्यापार (Trade) शुरू करेगा. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल (Miftah Ismail) ने इसकी घोषणा की है. मिफ्ता इस्माइल ने कहा, ''इस बाढ़ और खाने की कीमतों में इजाफे के कारण हम भारत के साथ व्यापार मार्ग खोलेंगे.''


पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने आज मीडिया से कहा हाल की बाढ़ से फसलों के नष्ट होने के कारण लोगों की सुविधा के लिए सरकार भारत से सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ आयात करने के बारे में विचार कर सकती है. रेडिया पाकिस्तान के मुताबिक, इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मिफ्ता इस्माइल ने एक सवाल के जवाब में यह जवाब दिया है.


लंबे समय से हो रहीं भारत के साथ व्यापार शुरू करने की कोशिशें


सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ भारत के साथ व्यापार के संबंध में कुछ प्रस्तावों पर काम कर रहे थे. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व वाणिज्य सलाहकार रजाक दाऊद भी कई मौकों पर भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के लिए वकालत कर चुके हैं.


मार्च 2021 में पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति ने कहा था कि वह मुल्क के निजी क्षेत्र को भारत से 0.5 मिलियन टन सफेद चीनी और कपास का आयात करने की इजाजत वाघा सीमा के जरिये देगी. हालांकि, इस फैसले को कुछ ही दिनों में खारिज कर दिया गया था. दरअसल, पीएमएलएन और पीपीपी ने इस फैसले का विरोध किया था, जो कि फिलहाल पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार चला रही हैं.


पाकिस्तान में आसमान छू रही सब्जियों की कीमतें


बता दें कि पाकिस्तान सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. लाहौर के बाजार में प्याज 500 रुपये किलो और टमाटर 400 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतों में और उछाल होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है.


फिलहाल लाहौर और पंजाब के शहरों में अफगानिस्तान से प्याज और टमाटर की सप्लाई हो रही है. तोरखम सीमा के जरिये यह आपूर्ति की जा रही है. इससे पहले लाहौर बाजार समिति के सचिव शहजाद चीमा ने भी कहा था कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है.


ये भी पढ़ें


Pakistan: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, टमाटर 500 रुपये किलो, प्याज समेत कई जरूरी चीजों के दाम आसमान पर


Ayman Al-Zawahiri: जवाहिरी की मौत पर भिड़े तालिबान-पाकिस्तान, US को एयरस्पेस देने के आरोपों से इस्लामाबाद का इनकार