Pakistan: इमरान खान राहत को तरसे, इस तारीख तक अदालत के सामने पेश नहीं हुए तो कर लिया जाएगा गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ चीफ इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. हाईकोर्ट में उनके अरेस्ट वॉरंट पर लगी रोक से उन्हें ज्यादा राहत नहीं मिल पाएगी.
Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के चीफ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर तोशाखाना मामले (Toshakhana Case) में गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इमरान खान को 13 मार्च से पहले निचली अदालत में पेश होने का आदेश दिए गए हैं.
इमरान को डर है कि जब वे अदालत पहुंचेंगे तो वहां उनके खिलाफ मुकदमे से उनकी मुसीबत और बढ़ सकती है. वहीं, यदि वे अदालत नहीं जाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी का खतरा है ही. बता दें कि इस्लामाबाद की अदालत ने उनके खिलाफ पिछले दिनों अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया था. इसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पर पहुंच गई थी. हालांकि, उस समय इमरान अचानक वहां से गायब हो गए थे. पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था.
अधिक दिन तक नहीं टलेगी गिरफ्तारी
पुलिस से बचने के लिए इमरान कई घंटों तक दुबके रहे थे. बाद में उनको इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली. उसके बाद उन्होंने सामने आकर सत्तारूढ़ दल पर हमला बोला. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) की ओर से लाहौर में बड़ी रैली की तैयारी की गई. उधर, पंजाब गृह विभाग ने बुधवार को लाहौर में सभी तरह के विरोध प्रदर्शनों और रैलियों को सात दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया. शहर में धारा 144 लागू कर दी गई.
इमरान समर्थकों की हो रही गिरफ्तारी
इन प्रतिबंधों को लेकर इमरान एक बार फिर सरकार पर हमलावर हो गए. इमरान समर्थकों की ओर से कहा गया कि लाहौर प्रशासन ने बुधवार को ये सब प्रतिबंध पीटीआई की रैली से डरकर लगाए हैं. इस दौरान काफी समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया.
सवाल उठ रहा- अदालत में पेश होंगे या नहीं
अब इमरान और उनके समर्थकों की निगाहें 13 मार्च पर हैं, क्योंकि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उनको 13 मार्च से पहले निचली अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. ऐसे में यह देखा जाएगा कि इमरान अदालत में पेश होते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: Imran Khan: आज गिरफ्तारी से बचने को कानूनी गलियारा खोज रहे इमरान खान, तैयार की गई दलीलें