बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक को लेकर PAK सेना का बड़ा दावा, अफगानिस्तान में रची गई थी साजिश
Pakistan Train Hijack News : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाइजैक हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को 36 घंटे के बाद पाकिस्तानी सेना ने मुक्त कराया. इस दौरान भारी गोलाबारी हुई और 33 बीएलए आतंकी मारे गए.

Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार (11 मार्च) को हाइजैक कर लिया था और ट्रेन के मौजूद 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था. हालांकि, बुधवार (12 मार्च) की रात तक पाकिस्तान सेना ने ट्रेन के सभी बंधकों को रिहा कराकर ऑपरेशन के खत्म होने की घोषणा की थी. इस दौरान करीब 36 घंटों तक पाकिस्तानी सेना और BLA के लड़ाकों के बीच भारी गोलीबारी होती रही.
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक को लेकर किया दावा
वहीं, अब पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन हाइजैक को लेकर एक बड़ा दावा किया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन के हाइजैक की पूरी प्लानिंग अफगानिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने बनाई थी. यह खूंखार हमला बलूचिस्तान और पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार था, जब किसी हमले में पूरी ट्रेन को ही अगवा कर लिया गया था.
अफगानिस्तान में बसे आतंकियों पर हमले का आरोप
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, ISPR ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ट्रेन में मौजूद हमलावरों का कनेक्शन अफगानिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं से था. वे पूरी घटना के दौरान सैटेलाइट फोन के जरिए एक-दूसरे से संपर्क बनाए हुए थे. बयान में कहा गया, ‘खुफिया रिपोर्ट्स ने स्पष्ट रूप से पुष्टि की है कि इस हाइजैक की योजना और निर्देशन अफगानिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं ने किया था.’
ISPR ने डीजी ने आरोपों को दोहराया
आईएसपीआर के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक निजी न्यूज चैनल दुनिया न्यूज से बात करते हुए अफगानिस्तान पर आतंकियों के समर्थन के आरोपों को दोहराया.
33 बलूच आतंकी को पाकिस्तान सेना ने किया ढेर
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने इस ट्रेन हाइजैक के शामिल बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के 33 आतंकियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया और पाकिस्तानी सेना के घेराव को देखते हुए बाकी के आतंकी वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद पाक सेना ने अपने ऑपरेशन के खत्म होने की घोषणा कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान पाक सेना के अधिकारियों ने 26 यात्रियों, एक ट्रेन ड्राइवर और एक पैरामिलिट्री के सैनिक की मौत की पुष्टि की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
