TTP Attack in Pakistan : अमेरिका ने पाकिस्तान में आंतकी हमले की आशंका को लेकर एक सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. अमेरिकी एडवाइजरी के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) देश की राजधानी में स्थित फैसल मस्जिद को अपना निशाना बना सकता है. इस्लामाबाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे अगले आदेश तक फैसल मस्जिद के इलाके से दूर रहें.


आतंकी गुट ने वीडियो पोस्ट के बाद जारी हुई एडवाइजरी


अमेरिका की ओर से यह एडवाइजरी टीटीपी और एक अन्य प्रतिबंधित सशस्त्र गुट हाफिज गुल बहादूर को वीडियो पोस्ट करने के बाद जारी की गई. आतंकी गुट की ओर से जारी वीडियो में फैसल मस्जिद के प्रांगण में उनके नाम दिखाए गए हैं.


आतंकी गुटों के इस वीडियो ने पाकिस्तान की राजधानी में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर इस्लामाबाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय सुरक्षा कार्यालय ने अमेरिकी कर्मचारियों को अगले आदेश तक फैसल मस्जिद के इलाके में जाने से प्रतिबंधित कर दिया है.


अमेरिकी दूतावास ने सावधानी बरतने का किया आग्रह


अमेरिकी दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है. इसमें फैसल मस्जिद के इलाके में जाने से बचने, बड़ी सभाओं या प्रदर्शनों से बचने, निजी सुरक्षा पर ध्यान देने, सार्वजनिक इलाकों में सतर्क रहने, असुरक्षित महसूस होने पर किसी भी इलाके को तुरंत छोड़ने, स्थानीय मीडिया के माध्यम से अपडेट रहने, आसपास के माहौल से अवगत रहने, अपने पास हर वक्त पहचान पत्र रखने और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है.


हालांकि, इस्लामाबाद पुलिस और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने अभी तक अमेरिकी दूतावास के सुरक्षा एडवाइजरी पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है.


क्या है तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान?


बैतुल्ला महसूद ने 2007 में विभिन्न इस्लामी सशस्त्र आतंकवादी समूहों का एक संगठन स्थापित किया था, जिसका नाम तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) रखा. टीटीपी संगठन अफगान तालिबान की एक शाखा है और समान विचारधारा रखती है.


यह भी पढे़ंः PM Modi US Visit : कौन है वो जो पीएम मोदी-ट्रंप की मुलाकात में छाया रहा, जानें कैसे अमेरिका से भारत के लिए आई खुशखबरी