(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: रिपोर्ट में खुलासा, पाकिस्तान के मदरसों में तैयार होते हैं भारत के लिए आतंकवादी, कश्मीर पर अब भी सेना ही बनाती है नीति
Pakistan News: हाल ही में अमेरिकी थिंकटैंक बाल्टीमोर पोस्ट एग्जामिनर ने एक नई रिपोर्ट में पाकिस्तानी आतंकवाद से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उसका कहना है कि पाक मदरसों के जरिए भारत में आतंकवाद भेज रहा है.
Terrorist in Kashmir: भारत में खासकर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पड़ोसी देश पाकिस्तान से आता है, ये बात न तो नई है और न ही किसी से छिपी है. हालांकि पाकिस्तान हमेशा इसे नकारता है, लेकिन समय-समय पर इसके सबूत सामने आते रहे हैं कि आतंकवाद को पाकिस्तान ही बढ़ावा दे रहा है. हाल ही में अमेरिकी थिंकटैंक बाल्टीमोर पोस्ट एग्जामिनर ने एक नई रिपोर्ट में पाकिस्तानी आतंकवाद से जुड़े कई खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये खुलासे.
मदरसों से तैयार होते हैं आतंकी
यह रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान मदरसों के माध्यम से भारत और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. वहां के करीब 40 हजार मदरसे हर साल बड़ी संख्या में आतंकवादी तैयार कर रहे हैं. रिपोर्ट बताती है कि कश्मीर से जड़ी हर तरह की नीति अब भी वहां की सेना ही बनाती है. इन सब वजहों से ही पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म नहीं हो रहा है. ये सेना का ही दबाव है कि नए पीएम शहबाज शरीफ भी बार-बार कश्मीर का राग अलाप रहे हैं.
इसलिए रही है हमेशा कश्मीर पर नजर
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान भी कृषि आधारित देश है. अगर उसके पश्चिमी हिस्से पर नजर डालेंगे तो यहां की जरूरत का दो-तिहाई पानी कश्मीर की नदियों से आता है. ऐसे में इलाके में पानी की समस्या न हो इसके लिए उसने कश्मीर को कब्जा लिया. इसके बाद जब नेहरू ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया तो सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान को आदेश दिया कि वह गिलगित से पीछे हट जाए, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान वहां से नहीं हटा.
ये भी पढ़ें