Pakistan Violence: पाकिस्तान में दो ईसाई परिवारों पर टूटा भीड़ का कहर, ईशनिंदा के आरोपों पर तोड़फोड़ और आगजनी को दिया अंजाम
Violence In Pakistan: सरगोधा जिले की मुजाहिद कॉलोनी में 2 ईसाई परिवार रहते हैं. शनिवार को इन दोनों परिवारों के आगे मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Attack On Christian Family In Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए अल्पसंख्यक ईसाई परिवारों पर हमला कर दिया. इस मामले में एक चर्च को भी निशाना बनाया गया. इतना ही नहीं उन्मादी भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थर और ईंटें फेंकीं.
अरब न्यूज के मुताबिक, सरगोधा जिले में घटी इस घटना में ईसाई समुदाय के पांच लोग घायल हो गए, उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया. मामले पर सरगोधा जिले के पुलिस प्रमुख शारिक कमाल ने कहा, ईसाई समूह पर ईशनिंदा का आरोप लगाने वाली भीड़ ने पुलिस पर पत्थर और ईंटें फेंकी.
कुरान को अपवित्र करने का लगाया आरोप
एक पुलिस प्रवक्ता और एक ईसाई नेता अकमल भट्टी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कम से कम एक घर और एक छोटी जूता फैक्ट्री को आग लगा दी. ये भीड़ पड़ोसियों के आरोप लगाए जाने के बाद इकट्ठी हुई थी. आरोप है कि मुस्लिम पवित्र पुस्तक, पवित्र कुरान को एक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य ने अपवित्र कर दिया. भट्टी ने कहा, "उन्होंने एक घर जला दिया और कई ईसाइयों की लिंचिंग की."
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को जलती हुई संपत्तियों से सामान लूटते हुए दिखाया गया है. अन्य लोगों को सड़क पर आग पर ढेर में सामान फेंकते देखा गया. भट्टी ने कहा कि वीडियो घटनास्थल की तस्वीरें हैं. पाकिस्तान के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग ने कहा कि ईसाई समुदाय की जान को खतरा है. रूढ़िवादी मुस्लिम-बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील विषय है, जहां सिर्फ एक आरोप से सड़क पर हत्या हो सकती है.
मानवाधिकार समूहों का कहना है कि पाकिस्तान के कठोर ईशनिंदा कानूनों का अक्सर व्यक्तिगत हिसाब-किताब चुकाने के लिए दुरुपयोग किया जाता है. इससे पहले पिछले साल पूर्वी पाकिस्तान में एक मुस्लिम भीड़ ने एक ईसाई समुदाय पर हमला किया, कई चर्चों में तोड़फोड़ की और उसके दो सदस्यों पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कई घरों में आग लगा दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
