Pakistan Violence : बांग्लादेश से हिंसा की खबरें आनी अभी बंद भी नहीं हुईं कि अब पाकिस्तान में झड़प हो गई. इस खूनी झड़प में पांच लोगों की मौत भी हो गई. यह हिंसक प्रदर्शन पाकिस्तान के सुक्कुर शहर में जमीन विवाद में 2 समूहों के बीच हुआ था. दोनों तरफ से हथियारों से हमला किया गया था. एआरवाई न्यूज ने इस घटना की पुष्टि की है. न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि विवाद दोनों गुटों के बीच लंबे समय से चला आ रहा था, जिसका अंजाम 5 लोगों की मौत तक पहुंच गया. बागरजी पुलिस ने बताया कि हिंसा में एक गुट के 4 लोगों की जान गई, जबकि दूसरे गुट के एक शख्स की मौत हुई है. इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, एक की इलाज के दौरान जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, यहां इससे पहले भी विवाद में 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, एक दूसरी घटना में खैबर पख्तूनख्वा जिले में भी 2 जनजातियों के बीच जमीन को लेकर झड़प हो गई. इसमें भी 5 लोगों की जान चली गई.


9वीं में फेल हुई बहन तो ले ली जान
एआरवाई न्यूज ने बताया कि गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए. यहां एक भाई ने पंजाब प्रांत के ओकारा जिले के देपालपुर तहसील में पाकिस्तान के हुजरा शाह मुकीम के अटारी रोड इलाके में अपनी बहन को गोली मार दी. भाई ने अपनी बहन को नौवीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने के बाद गोली मार दी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. अधिकारियों ने संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है और पीड़िता की मां की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. पंजाब के कबीरवाला में एक अलग घटना में एक सौतेले बेटे ने वैवाहिक विवाद के बाद अपने 2 सौतेले भाइयों की हत्या कर दी. संदिग्ध मुनीर अहमद ने कथित तौर पर एक भाई को गोली मारकर और दूसरे को चाकू से घोंपकर मार डाला.