Viral video: औरत मार्च रैली में एक पिता ने लगाई रिपोर्टर की क्लास, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ने 'औरत मार्च' निकाला. इस दौरान हिंसा की भी खबरें आईं. इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Viral News: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ने 'औरत मार्च' निकाला. इस दौरान पुलिस और प्रदशकारियों के बीच झड़प की भी ख़बरें आईं. इसी 'औरत मार्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग एक रिपोर्टर को फटकार लगाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में रिपोर्टर बुजुर्ग व्यक्ति से औरत मार्च के उदेश्य के बारे में पूछता दिखता है. बस इसी बात पर बुजुर्ग व्यक्ति रिपोर्टर पर भड़क उठता है. साथ ही रिपोर्टर को बिना जानकारी के सवाल पूछने पर फटकार लगाता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर लीना गनी ने शेयर किया है. पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि रिपोर्टर सवाल करता है कि क्या आपके पिता आपको औरत मार्च में शामिल होने देंगे, जबकि पिता खुद इस मार्च में शामिल है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया यूजर लीना खुद इस मार्च में शामिल थीं. उनके पिता ही रिपोर्टर को पूरी जानकारी के साथ फील्ड में आने को कहते दिख रहे हैं. साथ ही होमवर्क पूरा करने की सलाह देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान में महिलाएं औरत मार्च आयोजित करती हैं.
Pakistani Men: Will your father let you attend the @AuratMarch?
— leena (@Leena_Ghani) March 9, 2023
Meanwhile my father at the #AuratMarch pic.twitter.com/BIjcLqmIiI
इस बात के औरत मार्च में हिंसा की ख़बरें खूब आईं. पहला औरत मार्च 2018 में कराची में निकाला गया था. औरत मार्च महिलाओं के लिए मजदूरी, सुरक्षा और शांति पर केंद्रित होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का रिकॉर्ड महिला अधिकारों के मामले में बेहद ही ख़राब है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार मर्दों के मुकाबले औरतों के अधिकार और सामाजिक स्थान के मामले में दुनिया के 146 देशों में से पाकिस्तान का नंबर 145 वां रहा है. वह केवल अफगानिस्तान से आगे है.