Pakistan viral video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद पाकिस्तान से एक रोचक और अजीबोगरीब दावा सामने आया है. पाकिस्तान की एक लड़की ने एक वीडियो में दावा किया है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की जोर देकर कहती है कि ट्रंप उसके पिता हैं और इस पर किसी को शक नहीं करना चाहिए.
वीडियो में लड़की ने खुद को मुस्लिम बताते हुए कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की "सगी औलाद" है. उसने पाकिस्तानी मीडिया के सामने यह बातें कही हैं, हालांकि अभी तक इस वीडियो की सत्यता या लड़की के मानसिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लड़की ने वीडियो में यह भी कहा कि जब अंग्रेज लोग पाकिस्तान आते हैं और उसे देखते हैं, तो वे हैरान हो जाते हैं.
उसने कहा कि ट्रंप उसकी मां को हमेशा कहते थे कि वह उनकी बेटी का ख्याल अच्छे से नहीं रख सकती हैं. वीडियो को एक्स पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है, जिस पर अभी तक 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ट्रंप की अमेरिकी राजनीति में वापसी
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराकर दोबारा राष्ट्रपति बन गए हैं. ट्रंप ने इससे पहले 2016 में पहला चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. 2020 के चुनाव में उन्हें जो बाइडन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनकर चुनाव में जीत हासिल की.
अमेरिकी इतिहास में एक दुर्लभ उपलब्धि
ट्रंप अब अमेरिका के ऐसे दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने दो गैर-लगातार कार्यकाल में राष्ट्रपति पद संभाला है. इससे पहले 1884 और 1892 में ग्रोवर क्लीवलैंड ने इस तरह से दो बार राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था. ट्रंप की इस जीत को अमेरिकी जनता के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अमेरिकियों के लिए एक बेहतर भविष्य का वादा किया है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते? इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप