Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से अच्छे संबंधों की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि करगिल योजना का विरोध करने को लेकर जनरल परवेज मुशर्रफ ने 1999 में उन्हें सरकार से हटा दिया था. उनके कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर थे. अपने ताजा बयान में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत समेत अन्य पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों के महत्व पर भी प्रकाश डाला है.
नवाज शरीफ का 'भारत प्रेम' पाकिस्तान में कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री की बात से सहमत है. इस बीच पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स कहता दिख रहा है कि जब तक हम भारत के बराबर नहीं आएंगे, तब तक वह हमें इज्जत नहीं देगा. आगे पाकिस्तानी शख्स कहता है कि भारत के साथ ताल्लुकात बेहतर करने से अच्छा है कि हम ख़ुद के लिए काम करे. अगर पाकिस्तान तरक़्क़ी करता है तो भारत घुटने टेकने को मजबूर होगा और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर करने के लिए खुद ही पहल करेगा.
कारगिल के लिए कौन ज़िम्मेदार
रियल एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल से पोस्ट की गई वीडियो में पाकिस्तानी शख्स सवाल करता है कि कारगिल में क्या हुआ था, उसके लिए कौन ज़िम्मेदार है. कारगिल में देश को बहुत नुकसान हुआ है, नवाज शरीफ को इसका जवाब देना होगा. आगे एक पाकिस्तानी शख्स कहता है कि भारत पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतर नहीं करना चाहेगा. आज के समय में भारत पाकिस्तान से कही आगे निकल चुका है.
पाकिस्तान को खुद की इज्जत करनी होगी
वही एक पाकिस्तानी शख़्स कहता है कि हमें अपने पड़ोसियो से रिश्ते बेहतर करने चाहिए. तभी पाकिस्तान के हालात सुधरेंगे. हालांकि यह शख्स भी आगे कहता है कि हमें खुद की इज्जत करनी होगी, तभी दुनिया हमारी इज्जत करेगी. नवाज़ शरीफ़ के चुनावी बयानबाज़ी से काम नहीं होगा, पाकिस्तान के लिए उन्हें काम करना होगा. आगे यह शख्स कहता है कि पाकिस्तान में चुनाव के नाम पर ड्रामा चल रहा है, नवाज़ शरीफ़ पीएम बन कर ही आए हैं. ऐसे में उनके नाम का ऐलान कर देना चाहिए. पाकिस्तान में चुनाव कराने की ढोंग करने की जरुरत नहीं है.