पहले मिला भारी चीनी निवेश, अब ड्रैगन के 'अद्भुत मॉडल' से सबसे बड़ी समस्या हल करेगा पाकिस्तान
चीन के बेल्ट एंड रोड के तहत भारी निवेश पाने वाले पाकिस्तान ने चीन से एक और चीज़ कॉपी करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत चीन के नक्शे कदम पर चलकर पाकिस्तान अपने देश की गरीबी मिटाने की कोशिश करेगा.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने हर मौसम दोस्त चीन का मॉडल को अपना कर देश की सबसे बड़ी समस्या हल करने की बात कही है. भारत का ये पड़ोसी देश एक बार फिर बेलआउट की कगार पर है ऐसे में वहां गरीबी सबसे बड़ी समस्या है. चीन के बेल्ट एंड रोड के तहत भारी निवेश पाने वाले पाकिस्तान ने चीन से एक और चीज़ कॉपी करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत चीन के नक्शे कदम पर चलकर पाकिस्तान अपने देश की गरीबी मिटाने की कोशिश करेगा.
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि उनकी सरकार अपने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए चीनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का कॉपी कर रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक एक समारोह को संबोधित करते हुए ख़ान ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों का अंतिम लक्ष्य गरीबी खत्म करना है. आपको बता दें कि चीन ने जिस तरह से अपने देश की गरीबी को समाप्त किया है उसे अद्भुत माना जाता है.
उन्होंने कहा, "हम उद्योगपतियों और कपड़ा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए नीतियां बना रहे हैं. हमारा मकसद है कि लोग पैसा कमाएं ताकि वो रोजगार के अवसर पैदा कर सकें और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद कर सकें जैसा कि चीन ने किया था."
उन्होंने कहा कि चीन ने औद्योगिकीकरण के से पैसे बनाए और बाद में इसका इस्तेमाल समाज के निचले तबके को ऊपर लाने के लिए किया. चीन की तरह उनकी सरकार का मुख्य ध्यान गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों में निवेश कर गरीबी को खत्म करना है.
बीआरआई के तहत पाक को मिला भारी निवेश आपको बता दें कि बेल्ड एंड रोड के तहत चीन ने पाकिस्तान में पहले से ही भारी निवेश किया है. बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) चीन के इतिहास की सबसे महत्वकांक्षी योजना है. इसके तहत 'ड्रैगन' विश्व भर में अपना प्रभुत्व कायम करना चाहता है. पश्चिमी जगत की मीडिया के अनुसार चीन इस परियोजना में खरबों रुपयों का निवेश दो वजहों से कर रहा है. एक तो विश्व भर में अपना प्रभुत्व कायम करने के अलावा चीन इसके सहारे अपनी धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था में भी नई जान फूंकना चाहता है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक: दिल्ली में झुग्गी में लोगों से मिलने पहुंची प्रियंका