America Will Take Away Nuclear Weapons From Pakistan: आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को एक और झटका लग सकता है. उसका परमाणु हथियार अमेरिका छीन सकता है. अमेरिका की डेलावर यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर डॉ मुख्‍तदर खान ने इस बात का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्‍तान परमाणु हथियारों पर अमेरिका की नज़र है. वो पाकिस्तान से न्यूक्लियर हथियारों को छीन लेगा. पाकिस्‍तान के परमाणु बमों को लेकर अमेरिका ने एक प्‍लान बनाया हुआ है जिसका नाम स्‍नैच एंड ग्रैब है.


मुख्‍तदर खान कहते हैं कि अगर पाकिस्तान बर्बाद हुआ तो फिर वो ब्लैकमेल करने लगेगा. इसके बाद अमेरिका उससे वो हथियार छीन लेगा. डॉक्‍टर खान ने कहा कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियां और सेना इतनी अक्षम नहीं है. लादेन को मारने के बाद अमेर‍िका कहता था कि पाकिस्‍तान के परमाणु हथियारों पर खतरा है. हालांकि अब अमेरिका पाकिस्‍तानी परमाणु बमों पर कुछ नहीं कहता है.


बता दें कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के भारत संग ईमानदार बातचीत वाले बयान को लेकर प्रोफेसर मुक्तदर खान खासी सुर्खियों में हैं. इस्लामिक स्टडीज प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ. मुक्तदर खान कहते हैं कि साफ तौर पर कहूं तो अगर मुझे हजारों और लाखों बार भी ये पूछा जाए कि मैं भारत में एक मुस्लिम की तरह रहना चाहूंगा या फिर पाकिस्तान में एक हिंदू की तरह रहना चाहूंगा तो मेरा हर बार जवाब होगा कि मैं हर बार भारत में मुस्लिम बनकर रहना चाहूंगा. 


प्रोफेसर मुक्तदर खान के मुताबिक 2023 पाकिस्तान के लिए और भी बदतर साबित होने जा रहा है. पाकिस्तान की अंदरूनी परेशानियां ही इस मुल्क को तोड़ने के लिए काफी हैं. प्रोफेसर मुक्तदर खान कहते हैं कि हर मामले में कमजोर पड़ चुके पाकिस्तान की हालत अब ऐसी है कि कोई भी मुल्क उस पर हावी हो सकता है. भारत चाहे तो वो आसानी से पीओके पर कब्जा कर सकता है.