Pakistan New Army Chief: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) नवंबर महीने में नया आर्मी चीफ (New Army Chief) की नियुक्ति कर सकते हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (Khwaja Muhammad Asif) ने बयान जारी करते हुए कहा कि, पीएम शहबाज शरीफ अपने चीन दौरे से पहले नवंबर में नए सेना प्रमुख को नियुक्त करेंगे.
दरअसल, पाक के इस वक्त के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस साल नवंबर महीने में रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए आर्मी चीफ को लेकर पाक में राजनीति चरम पर है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने दावा करते हुए कहा कि, शहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी अपने किसी खास शख्स को सेना प्रमुख नियुक्त करने के इरादे में हैं. उन्होंने कहा कि, सेना प्रमुख की नियुक्ति को चुनाव के बाद आने वाली सरकार के हाथ में छोड़ देना चाहिए.
इमरान खान को लगाई फटकार
डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, नए सेना प्रमुख की नियुक्ति तय समय पर ही होगी. उन्होंने इस नियुक्ति को विवादास्पद बनाने और देश के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के लिए इमरान खान को फटकार भी लगाई.
चीन दौरे पर जाएंगे शहबाज शरीफ
ख्वाजा ने ये भी बताया कि, चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग (Xi Jinping) के निमंत्रण पर शहबाज शरीफ नवंबर महीन के पहले हफ्ते चीन का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि, उज्बेकिस्तान में हुई एक बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शहबाज शरीफ को आमंत्रित किया था.
यह भी पढ़ें.
Kerala: केरल के राज्यपाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, राज्य सरकार से चल रही तनातनी