इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि वह करतारपुर गलियारा स्थापित करने के मसौदा समझौते पर चर्चा के लिए 14 मार्च को एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजेगा. इस गलियारे का उद्देश्य गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा मुक्त यात्रा का रास्ता साफ करना है. इस कदम को दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव करने में मददगार सकारात्मक घटनाक्रम माना जा रहा है.
एक बयान के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस फैसले से अवगत कराने के लिए भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया को विदेश मंत्रालय बुलाया. फैसल दक्षिण एशिया एवं दक्षेस के महानिदेशक भी हैं.
बयान में कहा गया, ‘‘करतारपुर गलियारे के मसौदा समझौते पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल 14 मार्च 2019 को नयी दिल्ली के दौरे पर जाएगा जिसके बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल 28 मार्च 2019 को इस्लामाबाद का दौरा करेगा.’’ फैसल ने भारतीय राजदूत को जानकारी दी कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद इस्लामाबाद में सलाह मशविरे के बाद नयी दिल्ली लौटेंगे.
फैसल ने आगे कहा कि पाकिस्तान सैन्य अभियान निदेशालय स्तर पर साप्ताहिक संपर्क जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सकारात्मक घटनाक्रम ऐसे समय हुआ जब पाकिस्तान ने जैश ए मोहम्मद सहित अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
भारत और पाकिस्तान, पाकिस्तान के करतारपुर से भारत के गुरदासपुर जिले स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे तक विशेष कारिडोर खोलने पर सहमत हुए हैं. करतारपुर में ही गुरु नानक देव जी ने जीवन का अंतिम समय बिताया था.
ये भी देखें