Pakistan Woman Journalist: पाकिस्तान में बकरीद के मौके पर रिपोर्टिंग (Reporting) के दौरान लड़के को थप्पड़ जड़ने वाली महिला पत्रकार मायरा हाशमी (Maira Hashmi) की खूब चर्चा हो रही है. लोग ये जानने के लिए काफी उत्सुक थे कि महिला पत्रकार ने उस लड़के को आखिर थप्पड़ क्यों मारा था. इस बीच खुद पाकिस्तानी महिला पत्रकार (Pakistan Woman Journalist) मायरा हाशमी ने बताया है कि उन्होंने उस लड़के को थप्पड़ किस वजह से मारा था. थप्पड़ मारने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया था.
पाकिस्तानी पत्रकार मायरा हाशमी ने सफाई देते हुए कहा है कि इंटरव्यू लेने के दौरान ये लड़का काफी परेशान कर रहा था, जिस वजह से उन्हें हाथ उठाने पर मजबूर होना पड़ा था.
महिला पत्रकार ने लड़के को क्यों मारा थप्पड़?
पाकिस्तान की एक महिला रिपोर्टर अचानक से चर्चा में आ गईं. ईद उल-अजहा पर रिपोर्टिंग के दौरान मायरा हाशमी ने एक लड़के को कैमरे पर ही थप्पड़ जड़ दिया था. इस महिला पत्रकार का वीडियो सामने आते ही लोगों ने इन्हें लेडी चांद नवाब बताना शुरू कर दिया था. ट्वीट में मायरा ने लिखा, 'जब मैं फैमिली का इंटरव्यू ले रही थी तो ये उन्हें परेशान कर रहा था. पहले ठीक तरीके से समझाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं समझा. उसने मेरी बातों को अनसुना किया और इंटरव्यू देने वाले परिवार को परेशान करता रहा. उसका व्यवहार नहीं बदला तो मैंने फैसला किया कि अब इसे और सहन नहीं करना चाहिए.
लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया?
शुरुआत में इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Journalist) नाइला इनायत ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाला था. इस वीडियो को करीब 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. पाकिस्तानी महिला पत्रकार मायरा हाशमी (Journalist Maira Hashmi) के ट्वीट और सफाई पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने इस काम के लिए पत्रकार की निंदा की है.
ये भी पढ़ें: