Pakistan Viral Video Reaction: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में इस वक्त काफी उथल-पुथल मची हुई है. जहां पर शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. इस वजह से बांग्लादेश के रिश्ते भारत के साथ कमजोर हो गए हैं. इस मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी आवाम का रिएक्शन लेने उनके बीच पहुंचे. जहां पर उन्होंने कई तरह के सवाल किए और उन्हें काफी अलग-अलग जवाब भी मिले.


शोएब चौधरी ने एक शख्स से पूछा कि इस वक्त पूरी दुनिया में अधिकतर मुस्लिम देशों में उथल-पुथल मची हुई है, जिसमे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान और बांग्लादेश शामिल है. इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है. इस सवाल के जवाब में शख्स ने कहा कि मुस्लिम देशों के खिलाफ दुनिया के बाकी देश साजिश करते हैं.


शोएब चौधरी ने दावा किया कि बांग्लादेश की ऐसी स्थिति आ गई है कि उसे भी अब IMF के पास कर्ज लेने के लिए जाना पड़ेगा क्योंकि, रूस ने भी उससे अपने पैसे वापस मांगने की बात कही है. इसके अलावा भारत ने भी अपने बिजली के पैसे मांगने शुरू कर दिए हैं. शोएब ने कहा कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान के राह पर चलने लगा है. वो अब कंग्लादेश बनते जा रहा है. पाकिस्तानी आवाम से सवाल-जवाब के दौरान शख्स ने शोएब को बताया कि मुझे लगता है कि अभी बांग्लादेश जिस दौर से गुजर रहा है. वहां से अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस निकाल कर रहेंगे, क्योंकि वो एक पढ़ें-लिखे इंसान है, जिन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है.



भारत ने उठाए कड़े कदम 
इस वक्त बांग्लादेश में जारी हिंसा की वजह से भारत ने कड़े कदम उठाते हुए अपने सारे प्रोजेक्ट को रोक दिया है, जो पड़ोसी मुल्क में जारी थे. इसके अलावा वीजा सेवा पर भी रोक लगा दी है. वहीं उनसे मांग की है कि वो जल्द से जल्द हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाएं.


ये भी पढ़ें: ईरान में बिना हिजाब पहने महिला ने किया परफॉर्म, गाने का वीडियो यूट्यूब पर डाला और फिर जो हुआ आप यकीन नहीं करेंगे