Pakistan Man Use Indian Currency: पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थिति बेहद खराब दौर से गुजर रही है. यहां रहने वाले लोग रोज-मर्रा की चीजों के लिए संघर्ष कर रहे है. इसका नतीजा ये है कि पाकिस्तानी रुपयों की कीमत इंटरनेशनल लेवल पर एशिया के बाकी देशों के मुकाबले कम है. वहीं अगर हम सिर्फ पाकिस्तान की करेंसी की तुलना भारतीय रुपये में करें तो 1 भारतीय रुपये की कीमत पाकिस्तान में आज के डेट में 3.37 रुपये है.
हाल ही में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने लाहौर के बाजारों में समान खरीदने के लिए भारतीय करेंसी का इस्तेमाल करने की कोशिश की. पाकिस्तानी शख्स ने जब एक केले वाले से फल खरीदने के बाद उसे भारतीय नोट बदले में देने लगा तो दुकानदार चौंक गया और उसने नोट लेने से मना कर दिया.
'भारत से पाकिस्तान घूमने के लिए आया'
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने दुकानदार से तरफ से नोट को लेने से मना करने की वजह जाननी चाही, जबकि शख्स ने दुकानदार को नोट देते वक्त कहा कि वो भारत से पाकिस्तान घूमने के लिए आया है. उसके पास इसके अलावा पाकिस्तानी करेंसी नहीं है. आगे कहते हुए कहा कि यहां के पैसों की तुलना में भारतीय करेंसी की वैल्यू ज्यादा है. इस दलील पर भी दुकानदार पैसे लेने से मना कर दिया. इसके बाद शख्स ने दुकानदार को पाकिस्तानी करेंसी पर्स में से निकालकर दे दिया
.
चाय और नाश्ते का ऑफर भी दिया
पाकिस्तानी दुकानदार ने भारतीय बनकर बात कर रहे पाकिस्तानी शख्स को चाय और नाश्ते का ऑफर भी दिया और कहा कि आप अगर देना चाहते है तो 10 रुपये के भारतीय नोट मुझे दे दें. इस पर शख्स फिर भारतीय नोट देने से मना कर दिया. वहीं पाकिस्तानी करेंसी की कीमत आर्थिक तंगी के वजह से दिन-ब-दि गिरती जा रही है. अभी अगर 1 डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये से की जाए तो उसकी कीमत 277 रुपये है.
ये भी पढ़ें:
चीन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कमजोर पर होने पर पाकिस्तान के लिए चल सकता है चाल?