Pakistani Actor Alyy Khan: अली खान, जो पाकिस्तानी लॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन कर चुके हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी संस्कृत बोलने की क्षमता से सबको चौंका दिया. अली ने मां सरस्वती की वंदना संस्कृत में सुनाई, जिससे सभी लोग उनकी प्रतिभा से प्रभावित हुए.
इंटरव्यू के दौरान अली खान ने बताया कि वे उर्दू, हिंदी, और संस्कृत में भी बोल सकते हैं. अली ने इंटरव्यू में संस्कृत का श्लोक सुनाया और जैसे ही उन्होंने मां सरस्वती की वंदना सुनाई, ऑडियंस ने उन्हें जोरदार तालियों से सराहा. हालांकि, उन्होंने वंदना के आखिरी शब्दों को थोड़ा भूल गए, फिर भी उनकी संस्कृत की समझ और उच्चारण ने सभी को हैरान कर दिया.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम
अली खान ने न केवल पाकिस्तान में बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. उन्होंने काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काम किया, जिसमें एक किसिंग सीन भी शामिल था. इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड की फिल्में जैसे 'लक बाय चांस', 'डॉन 2', और 'द आर्चीज' में भी अभिनय किया है.
इंडियन टीवी और ओटीटी पर भी किया काम
अली खान ने भारतीय टीवी शो जैसे 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात', 'ये है राज', और 'धूप की दीवार' जैसी ओटीटी सीरीज में भी अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय दर्शकों के बीच भी अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स की तारीफ भी मिल रही है.
यूजर्स का रिएक्शन
अली खान की संस्कृत बोलने की क्षमता ने सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया. एक यूजर ने लिखा, "देश में लोग संस्कृत भूल रहे हैं, विदेश में लोग बोल रहे हैं." वहीं, कई लोगों ने उनकी तुलना भारतीय अभिनेता अर्जुन रामपाल से की और कुछ ने कहा कि उन्हें अब तक यह लगता था कि अली खान भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें: 4 Day Working Rule: गुड न्यूज! यहां हफ्ते में करना पड़ेगा सिर्फ 4 दिन काम, कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले