पाकिस्तानी सेना ने किया पंजाब पुलिस के थाने पर हमला, जो मिला जमकर पीटा, वीडियो वायरल
Pakistan Police Clash With Pak Army: पाकिस्तानी सेना ने पंजाब पुलिस के एक थाने पर हमला बोल दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Pakistan Army had a Weird Encounter with Punjab Police: पाकिस्तानी सेना लगातार अपने अत्याचार और साजिशों को लेकर चर्चा में रहती है. कई पाकिस्तानियों का कहना है कि आज देश में जो राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता है वो भी सेना की वजह से ही है. अब ताजा मामला पाकिस्तान की सेना द्वारा अपनी ही पुलिस पर अत्याचार का सामने आया है. सोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने पंजाब पुलिस के एक थाने पर हमला बोल दिया.
Pakistan Army had a Weird Encounter with Punjab Police. This is not so good. This matter should be investigated and Resolved for the Sake of Pakistan’s Image. pic.twitter.com/9lrfxORSQk
— Adnan Saifi (@m_idiosyncratic) April 10, 2024
पाकिस्तान के पत्रकार रऊफ लासरा समेत कई लोगों ने एक्स पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.
Well done Pakistan Army
— Muhammad Afzal Khan, Add Secretary(R) ECP (@MuhamadAfzalECP) April 11, 2024
To punish criminals of Punjab Police
Thanks and keep it up
They deserved it
Please continue this good work
Dr Moeed Pirzada LATEST Vlog https://t.co/o0zRidyDkJ
सेना ने पुलिसवालों को मारमार कर लहूलुहान कर दिया. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो पुलिसकर्मियों की गलती ये थी कि उन्होंने सेना के एक जवान के भाई से अवैध हथियार बरामद करने की हिम्मत की. इसके बाद सेना ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोला और जो मिला उसी को पीटने लगे.
पाकिस्तान के पत्रकार रऊफ लासरा ने एक्स पर जब इस घटना की जानकारी देते हुए वीडियो पोस्ट की तो तुरंत वो वायरल हो गई. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पंजाब के भावलनगर में मदरिसा पुलिस स्टेशन और सेना के जवानों के बीच संघर्ष की परेशान करने वाली खबर आ रही है.
रऊफ लासरा ने आगे बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सेना के कमांडो के भाई के पास अवैध हथियार मिले. इसके बाद विवाद हो गया और फिर पुलिस कर्मियों को जवानों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इस खबर के वायरल होने के बाद स्थानीय मीडिया को हिदायत दी गई है कि वो इस घटना को रिपोर्ट न करें. स्थिति काफी बिगड़ गई है. अब देखना होगा सेना प्रमुख इस मामले पर क्या कहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)