Pakistani Army Chief Asim Munir : पाकिस्तान में आज (14 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनके देश पर किसी भी तरह का हमला होता है तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा. यह धमकी सीधे तौर पर भारत, अफगानिस्तान और ईरान के लिए मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान का इन्हीं देशों के साथ विवाद चल रहा है. सेना प्रमुख ने कहा कि हमारे खिलाफ युद्ध को लेकर जो भी साजिश रचेगा, उसके लिए हमारी जवाबी कार्रवाई काफी दर्दनाक होगी. मुनीर ने आजादी की परेड को संबोधित करते हुए यह बयान जारी किया. मुनीर ने ये तक कह दिया कि पाकिस्तान के लोग और उसके सुरक्षा बल कभी पीछे नहीं हटेंगे और किसी को भी देश पर बुरी नजर नहीं डालने देंगे.


अफगानिस्तान से इसलिए चिढ़ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इस समय टीटीपी के आतंकियों से परेशान है. टीटीपी को तालिबान का समर्थन है. इसलिए पाकिस्तान अफगानिस्तान से चिढ़ रहा है, क्योंकि कई बार कहने के बाद भी तालिबान पाकिस्तान की मदद नहीं कर रहा. वहीं, पाकिस्तान ने चीन, सऊदी अरब, यूएई, कतर और तुर्की की तारीफ की. सेना प्रमुख ने हम अफगानिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं. पाकिस्तान ने टीटीपी आतंकियों को शरण देने का भी जिक्र किया.


भारत को भी दिखाई आंख
पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को भी आंख दिखाई. मुनीर ने कश्मीर और फिलिस्तीन को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने भारत के कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में उनके अधिकार के लिए हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं और कश्मीर के बहादुर लोगों को अपने नैतिक समर्थन का आश्वासन देते हैं. गाजा के लोगों के खिलाफ इजरायल के अत्याचारों की गंभीरता समझने का भी आह्वान किया. उन्होंने इसको लेकर सवाल भी उठाए.


ये भी पढ़ें : आज ही क्यों पाकिस्तान मनाता है स्वतंत्रता दिवस, क्या हुआ था जब मुल्क आजाद हुआ, जानिए A टू Z