पाकिस्तान की दरिंदगी का Viral Video- निहत्थे बलूचिस्तानी पर बरसाई गोलियां
बलूचिस्तान के मामले में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज़ इटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी के ऊपर भी गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगे हैं. ये आरोप ह्यूमन राइट्स वॉच ने लगाए हैं. आईएसआई पर बलूचिस्तान के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और आम लोगों को ग़ायब करने का आरोप लगा है.
फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट द्वारा एक विचलित कर देने वाला वीडियो शेयर किया गया है. इसे मूवमेंट से जुड़े कार्यकर्ता बीगर बलोच ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें पाकिस्तान आर्मी एक निहत्थे बलोच व्यक्ति की हत्या करती नज़र आ रही है. हत्या करने के लिए फौज व्यक्ति को घसीटकर उसके घर से बाहर लाई. इस अमानवीय वीडियो में पाकिस्तान आर्मी के सिपाही एक व्यक्ति को घसीटते और उसके ऊपर गोलियों की बारिश करते नज़र आ रहे हैं. व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है.
इस भयानक वीडियो में बलूचिस्तान के लोगों की दर्दनाक स्थिति का साफ पता चलता है. ये भी साफ होता है कि पाकिस्तानी आर्मी उनके साथ कैसा अमानवीय व्यवहार कर रही है. 'फ्री बलोच' के कार्यकर्ता पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा बलुचिस्तान के लोगों की लगातार की जाने वाली हत्याओं का जमकर विरोध किया है.
Heart wrenching video . Have a look how Pakistani army killing a innocent Baloch in Balochistan . Dow with Pakistan #LeakVideo pic.twitter.com/RVNt1a4lbg
— Beebagr Baloch (@Beebagr_Baluch) February 12, 2019
बलूच रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी), बलूच नेशनल मूवमेंट (बीएनएम), फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट (एफबीएम) और ऐसे अन्य समूहों ने लगातार ऐसे जघन्य कृत्यों का विरोध किया है. देश के पश्चिमी हिस्से में किया जाना वाला ये विरोध अचनाक से गायब होने वाले लोगों और छत-विछत शरीरों के पाए जाने के खिलाफ किया जाता रहा है.
बलूचिस्तान के मामले में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज़ इटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी के ऊपर भी गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगे हैं. ये आरोप ह्यूमन राइट्स वॉच ने लगाए हैं. आईएसआई पर बलूचिस्तान के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और आम लोगों को ग़ायब करने का आरोप लगा है. एबीपी इस वीडियो या कार्यकर्ता द्वारा किए गए दावों की पुष्टी नहीं करता है.
ये भी देखें
किसानों की दुर्दशा पर सरकार को आईना दिखाती ग्राउंड रिपोर्ट