Pakistan Crisis: पाकिस्तान में संकट के बीच मेजर बाबर ने कहा- सैनिक गलतियां कर सकते हैं, लेकिन देशद्रोही नहीं
सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बातें कहीं.
Pakistan Army Press Conference: पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच कई बार सेना का नाम घसीटा जा रहा है. दोनों ही पक्ष ऐसा कर चुके हैं. इस बीच सेना के एक शीर्ष जनरल ने सैन्य संस्थानों में लोगों से विश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सैनिक ‘गलतियां’ कर सकते हैं, लेकिन वे कभी भी ‘देशद्रोही या साजिशकर्ता’ नहीं हो सकते.
सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं. यह एक बच्चे के अपहरण के मामले में एक कार की तलाशी के दौरान गलत पहचान का मामला था.
अरशद का शव पाकिस्तान आया
प्रवक्ता ने बताया, ‘इसलिए सरकार से एक उच्च स्तरीय जांच आयोग गठित करने का अनुरोध किया गया है. एआरवाई टीवी के पूर्व रिपोर्टर और एंकर अरशद शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री खान से निकटता के लिए जाने जाते थे. पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से राष्ट्र विरोधी विमर्श को आगे बढ़ाने के आरोप में मामला दर्ज किए जाने के बाद वह इस साल की शुरुआत में केन्या भाग गए थे. अरशद के पार्थिव शरीर को पाकिस्तान लाया गया और गुरुवार को दफनाया गया, जिसमें हजारों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
चैनल के ऊपर कार्रवाई
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि एआरवाई चैनल के CEO सलमान इकबाल को भी पाकिस्तान वापस लाया जाना चाहिए और जांच का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. क्योंकि उनका नाम बार-बार सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये तय करना होगा कि पत्रकार की हत्या से वास्तव में किसे फायदा हुआ.
सेना पर पहले भी उठते रहे हैं सवाल
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की सेना पर किस तरह के सवाल उठे हैं. इससे पहले भी सेना पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. कभी सेना पर सरकार गिराने का आरोप लगता है तो कभी मनमानी का. इमरान खान की जब कुर्सी गई थी, तब उन्होंने भी सेना पर ही मिलीभगत करने का आरोप लगाया था.
(इनपुट - भाषा)
ये भी पढ़ें