इमरान खान को गुरुवार को पंजाब प्रांत में वजीराबाद में रैली के दौरान चार गोलियां लगी थी. उनके पैर में चोटें आई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खान का मानना है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, देश के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और ISI के एक उच्च जनरल मेजर जनरल फैसल समेत तीन लोगों के इशारे पर उन पर गोलियां चलाई गई.
सैनिकों की रक्षा करना अधिकार
महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा, “अगर कुछ गलत आरोपों के माध्यम से अपने स्वार्थ के लिए पद के सम्मान, सुरक्षा और प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है, तो संस्था अपने अधिकारियों और सैनिकों की रक्षा करेगी, चाहे कुछ भी हो. आज संस्था और अधिकारियों पर लगाए गए आरोप अत्यंत गलत हैं और इसकी कड़ी निंदा की जाती है."
PTI विरोध प्रदर्शन करेगी
ट्विटर पर एलान करते हुए PTI के असद उमर ने कहा, "पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर बंदूक के हमले के एक दिन बाद पीटीआई आज शनिवार (5 नवंबर) को सभी प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन करेगी". हमला गुरुवार को हुआ था, जब खान, पीटीआई के अन्य नेताओं के साथ अपने कंटेनर के ऊपर खड़े होकर इस्लामाबाद की ओर अपने लंबे रैली का नेतृत्व कर रहे थे.
असद उमर की ये एलान इमरान खान के तरफ से सरकार विरोधी आंदोलन को बंद करने के कुछ घंटों बाद आई, जिसे उन्होंने 28 अक्टूबर को शुरू किया था.
ये भी पढ़ें:क्या पाकिस्तान में लागू होगा मार्शल लॉ, विरोध को कुचलने के लिए क्या कर सकती है सेना? जानें हर सवाल का जवाब