Pakistani Billionaire Missing: टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी के हादसे में इस पाकिस्तानी अरबपति ने दम तोड़ा, 2019 में दी थी मौत को मात, मगर दूसरी बार...
Submarine Missing News: टाइटन पनडुब्बी समंदर की गहराई में जानलेवा विस्फोट का शिकार हो गई. हादसे में एक पाकिस्तानी अरबपति और उसके बेटे समेत 5 जनों की मौत हो गई. पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाउद की कहानी.
![Pakistani Billionaire Missing: टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी के हादसे में इस पाकिस्तानी अरबपति ने दम तोड़ा, 2019 में दी थी मौत को मात, मगर दूसरी बार... Pakistani billionaire who went to see Titanic Lost life on Submarine Missing He was defeated death in 2019 Pakistani Billionaire Missing: टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी के हादसे में इस पाकिस्तानी अरबपति ने दम तोड़ा, 2019 में दी थी मौत को मात, मगर दूसरी बार...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/be0dd41095bd08c1c2c021848e3067491687507698828636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Titanic Submarine Missing: 1912 में समंदर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए 5 अरबपतियों को ले जाने वाली टाइटन पनडुब्बी (Titan Submarine) दुर्घटना का शिकार हो गई. और, उसमें सवार पांचों अरबपति यात्रियों की मौत हो गई. उन यात्रियों में एक पाकिस्तानी मूल का अरबपति (Pakistani Billionaire) और उसका बेटा भी था. अरबपति का नाम- शहजादा दाऊद और उसके बेटे का नाम सुलेमान था. दोनों की मौत की खबर आने के बाद से उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है.
शहजादा दाऊद ब्रिटेन में रहते थे. उनकी पत्नी एक क्रिश्चियन महिला है, जिसका नाम क्रिस्टीन दाउद है. क्रिस्टीन के मुताबिक, शहजादा दाऊद का सामना पहले भी एक जानलेवा हादसे से हुआ था, जब वो एक प्लेन में सवार हुए थे. क्रिस्टीन के हवाले से एक वेबसाइट Nextstepnow ने ‘लिविंग विद एन्जाइटी’ शीर्षक से लिखे पोस्ट में बताया कि उसके पति शहजादा दाउद ने 2019 में तब मौत को मात दे दी थी, जब एक प्लेन में उनकी जान पर बन आई थी.
2019 में हादसे का शिकार होते-होते बचे थे
शहजादा दाऊद की पत्नी क्रिस्टीन ने कहा, ‘2019 में मेरे शौहर एक प्लेन में सवार हुए थे, तो उनका प्लेन हवा में घूमते हुए तीन से पांच मीटर नीचे गिर गया था, जो बहुत असामान्य था. सामान्यत: किसी टर्बुलेंस के दौरान प्लेन कभी भी तीन से पांच मीटर नीचे नहीं जाता, लेकिन उस रोज पूरे केबिन में चीख-चिल्लाहट मच गई थी, जो फुसफुसाहट के बाद एक लंबी खामोशी में बदल गई थी. वो फ्लाइट मेरी जिंदगी की सबसे भयावह यात्रा बन गई थी.’ क्रिस्टीन ने कहा, 'काफी मशक्कत करने पर, प्लेन जमीन पर उतरा और हमारी जान बच गई. तब मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरे गले पर कोई फंदा कसा हुआ हो.’
बेटे के साथ टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे
उसके बाद, अब कुछ दिन ही पहले जब 18 जून को शहजादा दाऊद 4 अन्य लोगों के साथ टाइटन नामक छोटी पनडुब्बी में सवार होकर अटलांटिक महासागर में गए, तो दो घंटे से कम समय में ही उनका शिप से संपर्क टूट गया था. उसके बाद उनकी खोज में अमेरिका और कनाडाई तट रक्षकों के जहाजों और विमानों के साथ-साथ फ्रांस से भी बचाव-दल भेजा गया.
पांचों में से कोई नहीं बचा जिंदा
कई दिनों बाद 22 जून को पता चला कि न तो शहजादा दाऊद बचे हैं और न ही उनके बेटे. उस पनडुब्बी में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद (एंग्रो कोर्प के उपाध्यक्ष) और उनके बेटे सुलेमान, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सवार थे.
यह भी पढ़ें: Titanic की खोज में निकली Titan submarine को ढूंढ़ना इतना मुश्किल क्यों? Missing Titanic sub Titan
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)