इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना और जासूसी एजेंसी आईएसआई की आलोचना करने के लिए जाने जाने वाले 22 साल के पाकिस्तानी ब्लॉगर और पत्रकार की हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि मोहम्मद बिलाल खान अपने एक रिश्तेदार एहतेशाम के साथ थे, तभी उन्हें एक फोन आया जिसके बाद एक व्यक्ति रविवार रात को उन्हें निकटवर्ती जंगल लेकर गया.

इस्लामाबाद के जी-9/4 इलाके में हुआ हमला

मोहम्मद बिलाल खान के ट्विटर पर 16 हजार, यू-ट्यूब पर 48 हजार और फेसबुक पर 22 हजार फॉलोवर्स हैं. पुलिस अधीक्षक सद्दर मलिक नईम ने बताया कि खान पर इस्लामाबाद के जी-9/4 इलाके में हमला किया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई. उनका रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संदिग्ध ने हत्या के लिए किया खंजर का इस्तेमाल

नईम ने बताया कि संदिग्ध ने हत्या के लिए खंजर का इस्तेमाल किया. कुछ लोगों ने बंदूक चलने की भी आवाज सुनी. ब्लॉगर और पत्रकार खान की हत्या के बाद हैशटैग ‘जस्टिसफॉरमोहम्मदबिलालखान’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के आलोचक होने के कारण उनकी हत्या की गई.

खान के शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे- मृतक के पिता

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तानी पत्रकार मोहम्मद बिलाल खान की इस्लामाबाद में कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. खान को ताकतवर सेना और उसकी कुख्यात जासूसी एजेंसी के आलोचक के तौर पर जाना जाता था.’’  मृतक के पिता अब्दुल्ला ने बताया कि खान के शरीर पर किसी धारदार हथियार के निशान थे. इस संबंध में आतंकवाद रोधी कानून समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. खान के पिता ने कहा कि इस घटना से लोगों में भय पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें-


बिहार: बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा: चमकी बुखार से अबतक 129 बच्चों की मौत, मुजफ्फरपुर पहुंचे नीतीश


ओम बिड़ला होंगे नए लोकसभा अध्यक्ष, राजस्थान के कोटा से हैं BJP सांसद

सिख ड्राईवर पिटाई मामला: मुखर्जी नगर थाने का घेराव, भारी संख्या में फोर्स तैनात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी ने आज शेयर किया सेतु भंडासन आसन का वीडियो, आप भी देखें