Indians Kidnapping in abroad: तुर्किये हो या कंबोडिया हर जगह भारतीयों के अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, भारतीयों की किडनैपिंग में कोई स्थानीय गैंग नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों का हाथ है. दरअसल, तुर्किये पुलिस ने एक भारतीय शख्स के अपहरण में शामिल तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. 


अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किये में तीन पाकिस्तानी शरण चाहने वालों ने एक भारतीय नागरिक का अपहरण कर लिया. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय नागरिक की सुरक्षित रिहाई के एवज में भारत में उसके परिवार से 20 लाख रुपये की डिमांड की थी.


तुर्किये पुलिस ने तीन पाकिस्तानियों को किया गिरफ्तार


खामा समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्किये पुलिस ने रविवार (20 मई) को बताया कि उन्होंने एडिर्न शहर में एक भारतीय नागरिक के अपहरण के आरोप में तीन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी नागरिकों ने इस्तांबुल के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले राधाकृष्णन को नौकरी का लालच दिया और उसे एडिर्न शहर ले आए. यहां उन्होंने उसका अपहरण कर लिया. 


वीडियो भेजकर परिवार से मांगी फिरौती


इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर वीडियो बनाई और उसके परिवार को भेजकर फिरौती की मांग की. तुर्किये पुलिस ने छापेमारी के दौरान पाकिस्तानी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पिस्तौल भी बरामद की. 


कंबोडिया में हुआ दो भारतीयों का अपहरण


हालांकि, भारतीयों के अपहरण का ये कोई इकलौता मामला नहीं है. कंबोडिया में भी पाकिस्तानियों ने दो भारतीयों का अपहरण कर लिया था. इसके बाद उन्हें तीन सप्ताह तक बंधक बनाकर रखा और उनके परिवारों से फिरौती की मांग की. बता दें कि पाकिस्तानी आरोपियों ने 25 अप्रैल को मोहम्मद साद और सुदित कुमार का अपहरण किया था और 16 मई को पुलिस ने उन्हें मुक्त करा लिया. फिलहाल तुर्किये और कंबोडिया में भारतीयों का अपहरण करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें- Maldives News: मालदीव को चीनी कर्ज तले दबा रहे मुइज्जू, बीजिंग से लगा झटका तो भारत की आई याद