Pakistan Public Reaction: पाक क्रिकेट प्रेमियों को वीजा न मिलने पर बोली आवाम, कहा- 'भारत के लोग हारने से डरते हैं, वो हमारे फैन को मार...'
Pakistan: पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रेमी को पाकिस्तान से हारना पसंद नहीं है. उन्हें खुद नहीं पता कि वो हारने के बाद क्या करेंगे.
![Pakistan Public Reaction: पाक क्रिकेट प्रेमियों को वीजा न मिलने पर बोली आवाम, कहा- 'भारत के लोग हारने से डरते हैं, वो हमारे फैन को मार...' Pakistani cricket fan reaction after not getting visa to their celebrity youtuber ahead of world cup 2023 in India viral youtube video Pakistan Public Reaction: पाक क्रिकेट प्रेमियों को वीजा न मिलने पर बोली आवाम, कहा- 'भारत के लोग हारने से डरते हैं, वो हमारे फैन को मार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/ba51d2613889a2df5cb84f43897fb2c61696557407265695_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Public Reaction On Indian Visa: इस वक्त पूरी दुनिया में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का जुनून सवार है. दुनिया के हर कोने से क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते प्लेयर को भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी फैन भी अपने टीम का सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद होकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि, पाकिस्तान-भारत के बीच अच्छे रिश्ते न होने का खामियाजा पड़ोसी मुल्क में रहने वाले क्रिकेट प्रेमियों को उठाना पड़ रहा है.
हाल ही में पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद आवाम के बीच जाकर भारत की तरफ से वीजा कैंसिल होने के बाद प्रतिक्रिया लेनी चाही. इस दौरान एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत इसलिए वीजा कैंसिल कर रहा है, क्योंकि वो लोग पाकिस्तानी फैन से डरते हैं. उन्हें लगता है कि कहीं पाकिस्तानी फैन की वजह से भारत मैच हार जाएगा. उन्हें भारत की हार बर्दाश्त नहीं होती है. वो इतने एक्सट्रीम हो जाते हैं कि वो (भारत के लोग) हमारे फैन को जान से भी मार सकते हैं.
'पाकिस्तान से हारना पसंद नहीं'
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रेमी को पाकिस्तान से हारना पसंद नहीं है. उन्हें खुद नहीं पता की वो हारने के बाद क्या करेंगे. वो हमारे फैन को आग भी लगा सकते हैं और मार भी सकते हैं. वो हमारे फैन को तंग भी कर सकते हैं.
पाकिस्तानी शख्स ने आगे कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके यहां के फैन्स को भारत वीजा नहीं मिल रहा है. दुनिया के इतने बड़े क्रिकेट इवेंट पर भी वीजा न मिलना शर्म की बात है.
वीजा आवेदन जमा करने से रोका गया
हाल ही में पाकिस्तान लाहौर के एक क्रिकेट फैन महमूद अहमद बाबर ने बयान दिया कि उन्होंने न केवल टिकट खरीदे बल्कि होटल बुक कर लिया है. उन्होंने सभी जरूरी चीजें पूरी कर ली हैं. दुर्भाग्य से उनके कई प्रयासों के बावजूद उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अपना वीजा आवेदन जमा करने से रोक दिया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)