पाकिस्तान: क्रिकेट से अब सियासी मैदान में उतरेंगे शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हाफीज, इस पार्टी की टिकट से लड़ेंगे चुनाव
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हाफीज इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ (PTI) की टिकट से चुनाव लड़ेंगे.
![पाकिस्तान: क्रिकेट से अब सियासी मैदान में उतरेंगे शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हाफीज, इस पार्टी की टिकट से लड़ेंगे चुनाव Pakistani Cricketers Shahid afridi and mohammad hafeez to contest election from PTI for National Assembly पाकिस्तान: क्रिकेट से अब सियासी मैदान में उतरेंगे शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हाफीज, इस पार्टी की टिकट से लड़ेंगे चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/00465c0fb49aa8497db2b4dab720b3f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान में गंभीर सियासी संकट बरकरार है. वही चुनाव को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. इस बीच पाकिस्तान की सियासत में दो दिग्गज क्रिकेटरों के उतरने की खबर है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हाफीज इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ (PTI) से चुनाव लड़ेंगे. शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हाफीज पीटीआई की टिकट पर नेशनल असेंबली के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. पाकिस्तान में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के रद्द होने और फिर नेशनल असेंबली भंग किए जाने के बाद चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है.
शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हाफीज लड़ेंगे चुनाव
पाकिस्तानी पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी चुनावों में दो और क्रिकेटर पाकिस्तान की राजनीति में आने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज नेशनल असेंबली के लिए पीटीआई की टिकट पर क्रिकेट के बाद सियासी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाएंगे. बताया जा रहा है कि शाहिद अफरीदी कराची से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मोहम्मद हाफिज सरगोधा से नेशनल असेंबली की सीट के लिए चुनाव में उतरेंगे.
Reports indicate, two more cricketers are all set to enter electoral politics in the upcoming polls - @SAfridiOfficial and @MHafeez22 are due to contest National Assembly seats from #Karachi and #Sargodha respectively, on PTI tickets.#Pakistan
— Yusra Askari (@YusraSAskari) April 6, 2022
पाकिस्तान में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा तेज
गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव रद्द होने और नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद पाकिस्तान गंभीर सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है. वहीं पाकिस्तान चुनाव आयोग 90 दिनों के अंदर चुनाव कराए जाने को लेकर विचार कर रहा है. पीएम इमरान खान द्वारा 90 दिनों में आम चुनावों की घोषणा के बाद पाकिस्तान का चुनाव आयोग इसे संभव बनाने के तरीकों की तलाश में जुट गया है. चुनाव के पहले कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने हैं. ईवीएम, वोटिंग सिस्टम के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आयोग के सामने बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान: इमरान खान की पत्नी बुशरा की दोस्त 90 हजार डॉलर लेकर भागी विदेश, तस्वीर वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)