Pakistan-Afghanistan Relation: 'पाक जल्द ही अफगानिस्तान को F-16 से उड़ा देगा', पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने वायरल वीडियो में किया दावा
Pakistan-Afghanistan: पाकिस्तान में जब भी आतंकी हमले होते हैं, वो इसके लिए अफगानिस्तान को दोषी ठहराते हैं. उनका मानना है कि हमारे देश में जो भी आतंकी हमले हो रहे हैं, उनके पीछे अफगान का ही हाथ है.
Pakistani Defence Expert On Afghanistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने बयान में कहा था कि अफगानिस्तान हम पर हमला करने वाले आतंकियों को शरण दे रहा. हम इसे सहन नहीं करेंगे. इसी बीच पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने ये दावा किया है कि पाकिस्तान जल्द ही अफगानिस्ता पर ड्रोन और F-16 फाइटर जेट से हमला करने वाला है.
पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट डॉक्टर कमर चीमा ने अपने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों पर हमला करने वाला है. फिलहाल पाकिस्तान हमला करने को लेकर हिचकिचाहट दिखा रहा है, लेकिन जल्द ही हमला करने वाला है.
आतंकी हमले के पीछे अफगानिस्तान का हाथ
डिफेंस एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान जब अफगानिस्तान पर हमला करेगा तो वो लोग चीखेगें, चिलाएंगे. वो खूब पिटने वाले हैं. उन्हें समझ नहीं आएगा की उनके साथ हो क्या रहा है. उन्होंने कहा कि इस हमले से दोनों साइड में रहने वाली पस्तून आबादी वाले लोग प्रभावित हो जाएंगे.
Question is, can Pakistan fight Afghanistan after importing Ghori, Ghazni & Abdali from Afghanistan and naming missiles after them?
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) July 16, 2023
Pakistan cannot fight its self-proclaimed ancestors. pic.twitter.com/GrcyJCS01T
आपको बता दें कि पाकिस्तान में जब भी आतंकी हमले होते है, वो इसके लिए अफगानिस्तान को दोषी ठहराते हैं. उनका मानना है कि हमारे देश में जो भी आतंकी हमले हो रहे हैं, उनके पीछे अफगानिस्तान का ही हाथ है. (एबीपी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए
हाल के दिनों में पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुए हैं. इन मुठभेड़ में कई दर्जन पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं. इन सब के लिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान के दहशतगर्द तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को मानते हैं. इसको लेकर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान में रहने वाले अफगान लोग आतंकियों की मदद करते है, जिसे अमेरिका ने नकार दिया था.