Pakistan India Relation : पाक अर्थशास्त्री ने भारत को बताया दुनिया का चौथा ध्रुव, पाकिस्तान के लिए बताया खतरा
Pakistan India Relation : वर्ल्ड बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष शाहिद का कहना है कि दुनिया में अब 4 ध्रुव बन गए हैं. इनमें एक भारत भी है, बाकी तीन ध्रुव अमेरिका, चीन और रूस हैं.
![Pakistan India Relation : पाक अर्थशास्त्री ने भारत को बताया दुनिया का चौथा ध्रुव, पाकिस्तान के लिए बताया खतरा Pakistani Expert Shahid Javed Burki says India is the fourth pole of the world after America China and Russia shock for Pakistan Pakistan India Relation : पाक अर्थशास्त्री ने भारत को बताया दुनिया का चौथा ध्रुव, पाकिस्तान के लिए बताया खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/48fd20e8618397f8177903023960f94f17210362277051003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan India Relation : पाकिस्तान के अर्थशास्त्री शाहिद जावेद ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है, जिससे पाकिस्तान की सरकार को मिर्च लग सकती है. उन्होंने कहा है कि भारत ग्रोथ के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वर्ल्ड बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष शाहिद का कहना है कि दुनिया में अब 4 ध्रुव बन गए हैं. इनमें एक भारत भी है, बाकी तीन ध्रुव अमेरिका, चीन और रूस हैं. वहीं, उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी कुछ चिंताएं जताई हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपे लेख में उन्होंने कहा कि जब मैं वर्ल्ड बैंक में हुआ करता था, तब एक बहुध्रुवीय नाम का शब्द चर्चा में लाया था. इसके लिए द इकोनॉमिस्ट पत्रिका ने उल्टा सीधा लिखा था, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने मेरी ओर अपना ध्यान बनाया. आज मेरे शब्द को खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, दुनिया के 4 ध्रुवों में अब एक ध्रुव भारत एक बन गया है.
पाकिस्तान के लिए है बुरी खबर
जावेद ने रूस और भारत की दोस्ती को लेकर कहा कि 2030 तक भारत-रूस का वार्षिक व्यापार 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. वहीं, उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मॉस्को में बढ़ते भारतीयों के लिए नए वाणिज्य दूतावास खोले जाने हैं, जो पाकिस्तान के लिए चिंताजनक खबर है. माना जाता है कि भारत अपने दूतावास का इस्तेमाल बलूचिस्तान में परेशानी पैदा करने के लिए कर सकता है.
अगर ऐसा किया तो पाकिस्तान को होगा लाभ
पाकिस्तानी सरकार को आर्थिक मोर्च पर आईना दिखाने के लिए लगातार एक्सपर्ट अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं. इससे पहले भी पाकिस्तानी शोधकर्ता साबुर अली सईद ने जिओ न्यूज में एक लेख लिखा था. इसमें सईद ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के प्रति नीतियों को फिर से प्राथमिकता देना होगा. सईद ने लेख में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान में व्यापार होता है तो यह 37 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. साल 2017-18 में दोनों देशों के बीच व्यापार 2.4 अरब डॉलर था. रिश्ते खराब होने पर पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच व्यापार को रोक दिया, लेकिन इससे भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं आया.भारत के साथ व्यापार करने से पाकिस्तान को ही लाभ होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)