Pakistan on Yasin Malik: यासीन मलिक के हिमायती पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने UN को लिखी चिट्ठी, की ये शिकायत
Yasin Malik News: दिल्ली की एक अदालत ने बीते हफ्ते यासीन मलिक को सजा सुनाई थी. इस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पत्र लिख उसकी हत्या की आशंका जताई है.
Bilawal Bhutto on Yasin Malik: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी(Bilawal Bhutto Zardari) ने टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर (Kashmir) के अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को सजा सुनाए जाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) को पत्र लिखा है. विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली की एक अदालत ने पिछले सप्ताह यासीन को आंतक वित्त पोषण मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कश्मीर के हालात पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के पाकिस्तान के प्रयासों के तहत बिलावल की ओर से 31 मई को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को यह पत्र भेजा गया.
बिलावल के संयुक्त राष्ट्र महासचिव को लिखा पत्र
बयान के मुताबिक बिलावल के पत्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को मलिक को सजा दिए जाने की परिस्थितियों से अवगत कराया गया. बिलावल ने पत्र में आरोप लगाया कि मलिक को दोषी ठहराना भारत सरकार का कश्मीरियों और उनके नेतृत्व को 'सताने और दमन करने' की कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने मलिक की 'हिरासत में हत्या' की आशंका भी जताई. बिलावल ने गुतारेस से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के अनुसार जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान में भूमिका निभाने का आग्रह किया.
बता दें कि भारत(India) ने पाकिस्तान(Pakistan) से बार-बार कहा है कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) देश का अभिन्न अंग था, है और हमेशा बना रहेगा. भारत(India) ने पाकिस्तान(Pakistan) को वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार को रोकने की भी सलाह दी है.
इसे भी पढ़ेंः
Rajya Sabha Election 2022: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी सहित यूपी से राज्यसभा के सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित