Pakistani Grooming Gangs issue in Britain : ब्रिटेन में पाकिस्तानी ‘ग्रूमिंग गैंग’ का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क, हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग और ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रज समेत कई हस्तियों ने ब्रिटेन में बाल यौन शोषण के मामले से निपटने के लिए ब्रिटिश सरकार से जवाबदेही की मांग की है. यह मामले में खासकर 1997 से 2013 के बीच रॉदरहैम स्कैंडल का जिक्र किया गया, जिसे ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल भी कहा जाता है.
1400 नाबालिग बच्चियां स्कैंडल का बनीं थीं शिकार
यॉर्कशायर के रॉदरहैम शहर ने साल 1997 से 2013 के बीच ब्रिटेन के सबसे गंभीर बाल यौन शोषण के मामले का सामना किया था. एक स्वतंत्र जांच में पाया गया था कि रॉदरहैम में 1997 से 2013 के बीच कम से कम 1400 नाबालिग बच्चियां यौन शोषण की शिकार बनीं थीं. इसमें अधिकांश लड़कियों को एक संगठित गैंग के जरिए बहला-फुसलाकर शिकार बनाया गया और उनकी तस्करी कर दी गई थी.
एलन मस्क ने की कीर स्टार्मर की तीखी आलोचना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल के दौरान पीएम कीर स्टार्मर की भूमिका पर तीखी आलोचना की है. एलन मस्क ने साल 2008 से 2013 के दौरान क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख के रूप में स्टार्मर के कार्यकाल को लेकर भी निशाने पर लिया है. मस्क ने आरोप लगाया कि पीड़ितों के बार-बार सामने आने के बाद भी कानून लागू करने वाली एजेंसियां और समाज सेवा करने वाले इस मामले में सही कार्रवाई और बच्चों की सुरक्षा करने में लगातार विफल रही. बच्चियों पर काबू करने के लिए गैंग ने धमकी और शारीरिक हिंसा का भी इस्तेमाल किया था.
ग्रूमिंग गैंग कहने पर जताई आपत्ति
एलन मस्क ने अपने पोस्ट में ग्रूमिंग गैंग को रेप गैंग कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘यूके में यौन शोषण जैसे गंभीर अपराधों के लिए पुलिस को संदिग्धों पर आरोप लगाने के लिए क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की स्वीकृति की जरूरत होती है और ये मामले सामने आए तो उस वक्त सीपीएस का प्रमुख कौन था?’ वहीं, लेखिका जेके राउलिंग ने इस मामले में अपराधियों को ग्रूमिंग गैंस कहे जाने पर आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ेंः चीन के जेनरेशन-6 लड़ाकू विमान का अब भारत देगा जवाब, ब्रिटेन, जापान और इटली ने दिया बड़ा ऑफर