'पाकिस्तानी गैंग ने किया बच्चियों का रेप, नहीं किया बचाव', एलन मस्क के आरोप पर जानें क्या बोले स्टार्मर
PM Keir Starmer Statement: एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने मामले के पीड़ितों की सुरक्षा के लिए अपने समर्पण पर जोर दिया और एलन मस्क के आरोपों को खारिज कर दिया.
Pakistani Grooming Gangs in Britain: ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग और बाल यौन शोषण के मुद्दे पर टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की आलोचना करने के बाद सोमवार (6 जनवरी) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मामले में अपने रिकार्ड का बचाव किया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मामले के पीड़ितों की सुरक्षा के लिए अपने समर्पण पर जोर दिया और एलन मस्क के आरोपों को खारिज कर दिया.
कीर स्टार्मर ने बाल यौन शोषण को ‘घिनौना कृत्य’ करार दिया
ग्रूमिंग गैंग के मुद्दे पर बोलते हुए कीर स्टार्मर ने बाल यौन शोषण को बेहद घिनौना कृत्य करार दिया और मामले पर हुई व्यवस्थागत विफलताओं को भी स्वीकार किया, जिसके कारण पीड़ितों की सुनवाई सालों तक नहीं हो पाई. इस दौरान कीर स्टार्मर ने पुराने प्रथाओं की आलोचना करते हुए कहा, “समुदाय संबंधों के बारे में इस विचार से धोखा दिया गया कि संस्थाओं को सबसे ऊपर सुरक्षा दी जानी चाहिए, इसलिए मामले के पीड़ितों की बात नहीं सुनी गई.”
मुख्य अभियोजक के रूप में अपनी भूमिका के बारे में दी जानकारी
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुख्य अभियोजक के तौर पर बाल यौन शोषण मुद्दे से संबंधित बंद मामलों को फिर से खोलने में अपनी सक्रिय भूमिका पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने मुख्य अभियोजक के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान रोशडेल में एक एशियाई ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ अपने पहले मामले का जिक्र किया, जिसने उसके बाद सामने अन्य मामलों के लिए एक मिसाल कायम की.
उन्होंने कहा, “हमने इस मामले में पूरे नजरिए को ही बदल दिया, क्योंकि मैं अपने मिथकों को चुनौती देना चाहता था और उन्हें चुनौती दी भी, जो उन पीड़ितों की सुनवाई में बाधा बन रही थी.” उन्होंने आगे कहा, “मैं पांच साल तक मुख्य अभियोजक रहा और इसी दौरान मैंने इस मामले का सीधा सामना किया, क्योंकि जो रहा था वो मैं साफ देख सकता था और इसलिए मैंने उन सभी मामलों को फिर से खोला जो बंद हो चुके थे.”
यह भी पढे़ंः शेख हसीना को 'भगोड़ा' बनाने की फिराक में बांग्लादेश! दूसरा अरेस्ट वारंट किया जारी