Pakistan News: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर बंदूकधारियों ने हमला किया है, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया है. यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस संगठन को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है. 


टीटीपी ने ली हमले की जिम्मेदारी


तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को सरकार के साथ एक महीने संघर्ष विराम की समाप्ति की घोषणा के बाद यह पहला हमला है. दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता के मद्देनजर नवंबर में संघर्ष विराम की घोषणा हुई थी. टीकाकरण अभियान के प्रवक्ता ऐमल खान के मुताबिक, पांच दिवसीय पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन टैंक जिले में ये हमला हुआ है. 65 लाख बच्चों के टीकाकरण के लिए यह अभियान चलाया गया है. इसी पोलिया टीकाकरण अभियान के लिए पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात थे.


पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद ने कहा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने चद्दारह इलाके में पोलियो टीकाकरण की टीम की सुरक्षा में शामिल पुलिस दल पर हमला किया जिसमें एक कांस्टेबल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी का एक अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस हमले में टीकाकरण टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.  तहरीक ए- तालिबान की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. फिलहाल पुलिस हमले को लेकर मामले की छानबीन कर रही है. 


Afghanistan Crisis: तालिबान राज में जूते पॉलिश करने को मजबूर हुई ये महिला टीचर