Pakistani Hindu MP Trolled: भारत और पाकिस्तान एक साथ साल 1947 में आजादी के बाद अलग हो गए थे. एक तरफ भारत में जहां सेक्युलरिज्म को बढ़ावा दिया गया, दूसरी तरफ पाकिस्तान की नींव ही इस्लाम धर्म पर तैयार की गई थी. इसका नतीजा ये है कि आजादी के बाद जहां हिंदुओं की आबादी 20 फीसदी थी, जो आज घटकर 1 फीसदी से भी कम रह गई है. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह मानी जाती है पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ की जाने वाली बदसलूकी, जो आज भी दिखाई देती है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिंदू सांसद का लाइव टीवी शो के दौरान बाकी के मुस्लिम सांसद कुंभ मेले को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं. पाकिस्तान के अज्ञात हिंदू सांसद लाइव टीवी शो के दौरान अपनी किसी घटना का जिक्र करते नजर आ रहे है. इसी दौरान शो में मौजूद दूसरे मुस्लिम शख्स ने कुंभ के मेले में बच्चे खो जाने वाली बात का मजाक उड़ाते हुए हिंदू सांसद के आस्था पर चोट की.


इस पर हिंदू सांसद ने कहा भी कि वो ऐसा न करे. वो धर्म को लेकर मजाक न बनाए. इसके बावजूद शो के होस्ट समेत अन्य लोग मजाक बनता देखते रहे. इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाक अनटोल्ड नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. (ABP वीडियो की पुष्टि नहीं करता)






पीपुल्स पार्टी के सांसद ने उड़ाया मजाक
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता सरदार नबील गबोल ने हिंदू सांसद का कुंभ मेला को लेकर मजाक बनाया. उन्होंने लाइव टीवी शो के दौरान हिंदू सांसद की बातों को हल्के में लिया जा रहा था और अजीब तरह की हरकतें भी की जा रही थीं. कहा गया, "मुझे ये सुनकर हंसी आ रही है कि कुंभ के मेले में बच्चे खो जाते हैं." हालांकि, इस हरकत पर शो के होस्ट ने शांत रहने की अपील की, लेकिन वो भी आधे मन से किया.


ये भी पढ़ें:अचानक कतर पहुंचे अमेरिका और इजरायल के खुफिया प्रमुख, गाजा समझौते के अगले चरण पर होगी चर्चा?