Arzoo Kazmi Over Eid: पाकिस्तान (Pakistan) की महिला पत्रकार आरजू काजमी (Arzoo Kazmi) एक बेहद ही बेबाक पत्रकार (Journalist) हैं. वो हर वक्त अपनी बातों को बहुत ही बेबाकी से पेश करती हैं. इसकी वजह से पाकिस्तान के कई लोग उनसे नफरत भी करते हैं. इसी बीच वो एक वीडियो में भारत की तरफ से ईदी न मिलने पर अपने साथी पत्रकार पर भड़क उठी हैं. 


पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने अपनी वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालात की वजह से ईद में बहुत कम लोग मार्केटिंग कर पा रहें हैं. इसकी वजह से पाकिस्तान में बिजनेस भी ठप सा पड़ा हुआ है. किसी का कुछ फायदा नहीं हो पा रहा है.


पाकिस्तान में NGO लोग मांग रहें है पैसा
पाकिस्तान में आर्थिक तंगी का आलम ये है कि देश के कई बड़े NGO में जहां लोग पैसे दिया करते थे, आज वो उससे उल्टा पैसा मांग रहे हैं. पाकिस्तान में पैसें की कमी की वजह से लोग ईद जैसे बड़े पर्व में भी खरीदारी नहीं कर पा रहे है. पाकिस्तान के लोग पैसें की कमी के वजह से परेशान नजर आ रहे हैं. पत्रकार आरजू काजमी ने अपने साथी से कहा कि आप जैसे अमीर लोग भी ईदी नहीं भेज रहे हैं.


आरजू काजमी ने आगे भारत का नाम लेते हुए कहा कि पहले जो लोग ईदी भेज सकते थे, वहां भी आप लोगों ने पाबंदी लगा दी है. भारत में रहने वाले दोस्त ईदी भेजा करते थे, लेकिन जब से दोनों देशों के बीच दूरियां बढ़ी है, तब से कोई भी ईदी नहीं भेज पा रहा है.






'मुझे पाकिस्तानियों पर भरोसा नहीं'- आरजू काजमी
आरजू काजमी के साथी ने वीडियो में जवाब देते हुए कहा कि मैं भारतीयों से ईदी लेकर आपको भेज देता हूं. इस पर महिला पत्रकार ने कहा कि मुझे किसी भी पाकिस्तानी पर भरोसा नहीं है कि, वो भारत के तरफ से भेजे गए ईदी को उसी हालात में मुझे देंगे जैसा वो भारत से आएगा. मैं किसी भारतीय दोस्त को किसी पाकिस्तानी के हाथों ईदी भेजने का सुझाव नहीं दूंगी.


ये भी पढ़ें:Blasphemy: ईशनिंदा के आरोपी चीनी नागरिक को क्यों सुरक्षा दे रहा पाकिस्तान? घुटनों पर आने की ये है वजह