Arshad Sharif Killed: पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या (Kenya) के नैरोबी (Nairobi) शहर में कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई. सोमवार तड़के उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीकी ने इसकी पुष्टि की. सिद्दीकी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, "मैंने आज दोस्त, पति और अपने पसंदीदा पत्रकार अरशद को खो दिया, पुलिस के अनुसार उसे केन्या में गोली मार दी गई."


पुलिस ने शुरू की जांच


एआरवाई न्यूज के अनुसार, केन्या में पुलिस ने शरीफ की हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है. 49 वर्षीय पत्रकार ने देश के विभिन्न समाचार कक्षों में काम किया था और मार्च 2019 में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा उन्हें प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस से सम्मानित किया गया था. अरशद अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों को छोड़ गए हैं.


राजद्रोह का मामला हुआ था दर्ज


इस साल की शुरुआत में तीन पत्रकारों - अरशद शरीफ, साबिर शाकिर और सामी इब्राहिम - के खिलाफ राजद्रोह के मामले दर्ज किए गए थे. पत्रकारों के खिलाफ सिंध और बलूचिस्तान के कई जिलों में ऐसे ही मामले दर्ज किए गए थे. इन जिलों के निवासियों द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि पत्रकार पाकिस्तानी सेना और राज्य संस्थानों को बदनाम करके देश विरोधी भावनाओं को भड़का रहे हैं. तत्कालीन एआरवाई न्यूज एंकर अरशद शरीफ के खिलाफ हैदराबाद के बी-सेक्शन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.


पाक राष्ट्रपति ने जताया दुख


अरशद शरीफ की हत्या के बाद पाकिस्तान में शोक की लहर है. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ट्वीट कर कहा, "अरशद शरीफ का निधन पत्रकारिता और पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को, जिसमें उनके समर्थन भी शामिल हैं, इस दुख को सहने की शक्ति दें.






पाकिस्तान पीएम ने दी श्रद्धांजलि


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अरशद शरीफ के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पत्रकार अरशद शरीफ की दुखद मौत की चौंकाने वाली खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. अल्लाह SWT उसे स्वर्ग में जगह दे. शोक संतप्त परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थना."






ये भी पढ़ें- 5 बार सांसद, नारायण मूर्ति की बेटी से शादी, 7300 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति, ब्रिटेन में चलता है सुनक का सिक्का, जानिए उनके बारे में सब कुछ